ने वाईफाई सर्विस को गुरुवार से देशभर के 4 हजार से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर शुरू कर दिया है, इससे यूजर्स को हाई स्पीड इंटरनेट डाटा मिलेगा। RailTel की इस ऑफिशियल सर्विस में यूजर्स को चार्ज देना होगा। आपको बता दें कि RailTel पहले से ही देश में 5,950 से ज्यादा स्टेशनों पर फ्री वाईफाई सर्विस प्रदान करता है। इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए ओटीपी बेस्ड वेरिफिकेशन और एक्टिव कनेक्शन के बाद स्मार्टफोन में कनेक्शन सक्रिया हो जाएगा। इन प्रीपेड प्लान के साथ यात्रियों को 1 mbps की स्पीड से रोजाना 30 मिनट तक फ्री वाईफाई का लाभ मिलेगा। वहीं अगर यूजर्स को 34mbps तक की हाई स्पीड चाहिए तो उसके लिए मामूली चार्ज चुकाना होगा। RailTel के प्लान की बात करें तो इसमें 10 रुपये के प्लान में एक दिन की वैधता के साथ 5 जीबी डाटा मिलेगा, 15 रुपये के प्लान में एक दिन की वैधता के साथ 10 जीबी डाटा मिलेगा, 20 रुपये के प्लान में पांच दिनों की वैधता के साथ 10 जीबी डाटा मिलेगा, 30 रुपये प्लान में पांच दिनों की वैधता के साथ 20 जीबी डाटा मिलेगा, 40 रुपये के प्लान में 10 दिनों की वैधता के साथ 20 जीबी डाटा मिलेगा। 50 रुपये के प्लान में 10 दिनों की वैधता के साथ 30 जीबी डाटा मिलेगा और 70 रुपये के प्लान में 30 दिनों की वैधता के साथ 60 जीबी डाटा मिलेगा। RailTel के CMD पुनीत चावला ने कहा कि 'हमने यूपी के 20 स्टेशंस पर प्रीपेड वाईफाई का ट्रायल किया, जिसके रिस्पांस और टेस्टिंग के आधार पर हमने पूरे देश में 4 हजार से ज्यादा स्टेशनों पर इस प्लान को शुरू किया है। हम इस फाइनेंशियल ईयर में अपने RailWire वाईफाई के साथ सभी स्टेशंस पर प्रीपेड प्लान शुरू करने का प्लान बना रहे हैं।' उन्होंने कहा कि इन प्लान को यूजर्स की जरूरतों के हिसाब से फ्लेक्सिबल ऑप्शन प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। नेट बैंकिंग, ई-वॉलेट और क्रेडिट कार्ड जैसे कई पेमेंट ऑप्शन का उपयोग ऑनलाइन खरीद के लिए कर सकते हैं। कोरोनावायरस से पहले हमारी इस सर्विस का इस्तेमाल 3 करोड़ से ज्यादा लोग कर रहे थे। जब स्थिति पहले जैसी नॉर्मल हो जाएगी तो स्टेशनों पर यूजर्स द्वारा इसका इस्तेमाल भी पहले जैसा हो जाएगा। इस नई वाईफाई सर्विस से सालाना 10-15 करोड़ का रेवेन्यू प्राप्त होने की उम्मीद है। देश का सबसे बड़ा पब्लिक टांसपोर्ट है। रेलवे स्टेशन समाज का हर तबका नजर आता है। रेलवे स्टेशनों पर इस वाईफाई सर्विस का इस्तेमाल यात्री HD वीडियो देखने, मूवी डाउनलोड करने, गाने सुनने, गेम डाउनलोड करने और अपने ऑफिस का ऑनलाइन काम करने के लिए कर सकते हैं। इस सर्विस से रेल यात्रियों को काफी फायदा हुआ है और खासतौर पर ग्रामीण आबादी को फायदा पहुंचा है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/30gZ6EM
0 Comments