Women's Day Tech Gifts: इस महिला दिवस Rs 1200 की शुरूआती कीमत में दें ये बेस्ट टेक गिफ्ट्स

Women's Day Tech Gifts:अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। इस दिन हम सभी महिलाओं का आभार व्यक्त करते हैं। साथ ही उनके प्यार और समर्थन की सराहना करते हैं। हम अपनी मां, बहन, पत्नी या महिला दोस्त को इस दिन स्पेशल फील कराने के लिए उन्हें उपहार भी देते हैं। अगर आपकी मां, बहन, पत्नी या महिला दोस्त टेक गैजेट्स का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं तो आप इस दिन उन्हें टेक गैजेट गिफ्ट कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको कुछ बेस्ट टेक गिफ्ट्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गिफ्ट कर सकते हैं। LG Tone Free FN7 TWS: यह LG के ईयरफोन्स हैं। इसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। इनकी कीमत 19,990 रुपये है। यह ईयरफोन्स ANC के साथ प्रेस्टीजियस ब्रिटिशन मेरिडियन साउंड, प्रत्येक ईयरबड में ट्रिपल माइक्रोफोन्स और IPX4 वॉटर रेस्सिटेंट जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। इसमें UVnano तकनीक दी गई है जो इस इयरफोन को 99.9% बैक्टीरिया मुक्त करती है। यह एक बेस्ट गिफ्ट साबित हो सकता है। लेकिन अगर आपके लिए यह बजट ज्यादा है तो हम आपको एक ईयरबड की जानकारी दे रहे हैं जिसकी कीमत कम है। 121v2 TWS Earbuds: इसकी MRP 2,990 रुपये है। इसे 1,691 रुपये के डिस्काउंट के साथ 1,299 रुपये में खरीदा जा सकेगा। चार्जिंग केस के साथ यह 10.5 घंट तक का अतिरिक्त प्लेटाइम देने में सक्षम है। इसमें 8mm ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसे ड्यूल टोन फिनिश के साथ पेश किया गया है। इसमें इंस्टैंट वॉयस अस्सिटेंट, माइ और ड्यूल टोन का ईजी एक्सेस कंट्रोल भी दिया गया है। Asus ZenBook Flip S: इसकी कीमत 1,49,990 रुपये है। यह 4K UHD NanoEdge OLED HDR डिस्प्ले के साथ आता है। यह बेहद स्लिम-बेजल्स के साथ आता है। यह इंटेल के 11 जनेरेशन कोर आई7 प्रोसेसर से लैस है। इसमें ग्राफिक्स के लिए Intel Iris Xe दिया गया है। ZenBook Flip S (UX371) को किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए खरीदा जा सकेगा। जाहिर है कि यह लैपटॉप हर यूजर के बजट में नहीं आता है। ऐसे में हम आपको एक बजट लैपटॉप की जानकारी भी दे रहे हैं। Lenovo IdeaPad Slim 3i: इसकी कीमत 30,690 रुपये है। लेकिन इसे 6,700 रुपये के डिस्काउंट के साथ 23,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह इंटेल सेलेरॉन N4020 के साथ पेश किया गया है। यह 15.6 इंच के एचडी थिन डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 4 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है। यह विंडोज 10 पर काम करता है। इसकी बैटरी लाइफ 5 घंटे तक की है। सीरीज: iPhone 12 सीरीज की शुरुआती कीमत 69,900 रुपये है। इस सीरीज के तहत चार फोन्स लॉन्च किए गए थे। जहां iPhone 12 Pro और 12 Pro Max मॉडल्स को शानदार फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के शौकीन यूजर्स के लिए पेश किया गया था। वहीं, iPhone 12 और iPhone 12 Mini उन यूजर्स के बेहतर है जो iPhone 5S या iPhone 4 को बेहद मिस करते हैं। हालांकि, इनकी कीमत भी एक औसत यूजर के लिए ज्यादा है। ऐसे में हम आपको एक किफायती विकल्प की भी जानकारी दे रहे हैं। Redmi Note 9 Pro Max: इस फोन की कीमत 15,000 रुपये से कम है। इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। यह फोन 5020 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। वहीं, फोन में 64 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर और एंड्रॉइड 10 सॉफ्टवेयर पर काम करता है। OnePlus Band: यह एक स्मार्ट एक्टिविटी ट्रैकर है जो यूजर्स की लाइफस्टाइल को एक्टिव रखता है। यह बैंड एक्टिव डिजाइन और डायनैमिक कलर्स के साथ आता है। इसमें 1.1 इंच का AMOLED कलर डिस्प्ले दिया गया है। इसकी कीमत 2,499 रुपये है। फिटनेस बैंड का भी हम एक किफायती विकल्प बता रहे हैं। MevoFit Slim/Slim HR Fitness Band: इसकी कीमत 3,999 रुपये है। लेकिन इसे 2,800 रुपये के डिस्काउंट के साथ 1,199 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह एक एक्टिविटी ट्रैकर है। यह OLED टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें जेस्चर कंट्रोल भी दिया गया है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3beWn5c

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट