Samsung Galaxy A50s के लिए आया शानदार अपडेट, मिला सिंगल टेक और नाइट हाइपरलैप्स मोड

नई दिल्ली सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी A सीरीज के पॉप्युलर स्मार्टफोन Galaxy A50s के लिए फर्मवेयर अपडेट रोलआउट किया है। इस अपडेट में कंपनी फोन के कैमरा को पहले से बेहतर कर रही है। अपडेट की खास बात है कि इसमें जनवरी 2021 का सिक्यॉरिटी पैच भी दिया जा रहा है। ऐंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करने वाले इस फोन के लिए रोलआउट किए जा रहे अपडेट का बिल्ड नंबर A507FNXXU5CUB3 है। मिला सिंगल टेक और नाइट हाइपरलैप्स फीचर रिपोर्ट्स की मानें तो इस अपडेट के जरिए डिवाइस के कैमरा में सिंगल टेक और नाइट हाइपरलैप्स जैसे फीचर दिए जा रहे हैं। इसके अलावा अपडेट में My Filter फीचर भी दिया जा रहा है। इस फीचर की मदद से आप कस्टम फिल्टर क्रिएट कर सकते हैं जिसे दूसरी इमेज में यूज करने के लिए सेव किया जा सकता है। जल्द सभी यूजर तक पहुंचेगा अपडेट अपडेट का साइज 219MB है। अगर आपके गैलेक्सी A50s तक यह अपडेट नहीं पहुंचा है, तो आप इसे मैनुअली चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको फोन की सेटिंग्स में दिए गए सॉफ्टवेयर अपडेट सेक्शन में जाना होगा। अगर आपके डिवाइस पर अपडेट आया होगा तो आप इसे डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं। कंपनी इस अपडेट को बैचेज में रिलीज कर रही है और आने वाले कुछ दिनों में यह सभी गैलेक्सी A50s डिवाइसेज तक पहुंच जाएगा। गैलेक्सी A50s के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स फोन में 6.4 इंच ता फुल एचडी+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। 6जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर Exynos 9611 SoC दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल और एक 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/386Vyt9

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट