Redmi Note 10 सीरीज आज होगी लॉन्च, 108MP तक के प्राइमरी कैमरा के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर

नई दिल्ली Redmi Note 10 सीरीज आज भारत में लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज के तहत कंपनी तीन स्मार्टफोन- रेडमी नोट 10, रेडमी नोट 10 प्रो और रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स लॉन्च कर सकती है। रेडमी की इस सीरीज को पिछले साल लॉन्च हुई रेडमी 9 सीरीज का सक्सेसर बताया जा रहा है। रेडमी नोट 10 सीरीज के स्मार्टफोन्स में 108 मेगापिक्सल तक के प्राइमरी कैमरा के साथ कई शानदार फीचर मिलेंगे। फोन के लॉन्च इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी। इस वर्चुअल इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को कंपनी के फेसबुक पेज के अलावा ट्विटर और यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा। इस इवेंट को आप नीचे दिए गए विडियो लिंक पर क्लिक करके भी लाइव देख सकते हैं। रेडमी नोट 10 के संभावित स्पेसिफिकेशन रेडमी नोट 10 सीरीज के इस बेस फोन में कंपनी 6.43 इंच का AMOLED डॉट डिस्प्ले ऑफर करेगी। अफवाह है कि इस फोन में कम से कम 6जीबी रैम दी जाएगी। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 678 मिल सकता है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में चार रियर कैमरे दिए जा सकते हैं, जिसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक मैक्रो सेंसर मिल सकता है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करेगी। रेडमी नोट 10 प्रो के संभावित स्पेसिफिकेशन इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 732G SoC दिया जा सकता है। फोन के रियर में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस वाला क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। यह फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है और इसमें कंपनी 5050mAh की बैटरी दे सकती है। रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स के संभावित स्पेसिफिकेशन यह फोन इस सीरीज का प्रीमियम डिवाइस होगा। इसमें कंपनी 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 768G SoC प्रोसेसर के साथ 5050mAh की बैटरी दी जा सकती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3qcGXm3

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट