नई दिल्ली Oppo ने अपने पॉप्युलर प्रीमियम स्मार्टफोन Find X3 Pro का Cosmic Mocha कलर वेरियंट लॉन्च किया है। इसके अलावा यह फोन ग्लॉस ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर में आता है। कंपनी ने फोन के इस नए कलर वेरियंट को अभी चीन में पेश किया है। नए कलर वेरियंट में वीगन लेदर बैक पैनल दिया गया है। यह गोल्ड कलर के फ्रेम और कैमरा आइलैंड के कारण और शानदार लगता है। बैक पैनल में नीचे दाईं तरफ ओप्पो की बैजिंग दी गई है। ओप्पो फाइंड X3 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स फोन में 1440x3216 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का QHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में दिए गए डिस्प्ले की खास बात है कि यह 1 से 120Hz तक के अडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आता है। HDR10+ सपॉर्ट वाले इस फोन का डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। 12जीबी तक की रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए फोन के रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा और एक 3 मेगापिक्सल का माइक्रो-लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है। फोन 65 वॉट की वायर्ड और 30 वॉट की वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, 5G और टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। कीमत की बात करें तो फोन के इस नए कलर वेरियंट की कीमत 5,999 युआन करीब (66,600 रुपये) है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3szDobS
0 Comments