POCO X3 के दाम में भारी कटौती, जानें नई कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली ने भारत में अपना स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। नए फोन लॉन्च के साथ कंपनी ने पुराने स्मार्टफन की कीमत घटा दी है। अगर आप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो बढ़िया मौका है। पोको एक्स3 में स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर और 6.67 इंच जैसी खासियतें दी गई हैं। पोको एक्स3 प्रो स्मार्टफोन के ऑनलाइन लॉन्च इवेंट में कंपनी ने पोको एक्स3 के दाम में कटौती का ऐलान किया। पोको एक्स3 स्मार्टफोन को अब 2 हजार रुपये कम में खरीदा जा सकता है। कंपनी के मुताबिक, पोको एक्स3 की नई कीमत की शुरुआत 14,999 रुपये से शुरू होती है। नई कीमत 1 अप्रैल, 2021 से लागू होगी। कंपनी का दावा है कि नई कीमत के साथ पोको एक्स3 मार्केट में मौजूद 20 हजार रुपये से कम में आने वाले सबसे पावरफुल फोन्स में से एक है। POCO X3: स्पेसिफिकेशन्स याद दिला दें कि पोको एक्स3 में 6.67 इंच फुल एचडी+ है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्री की पिक्सल डेनसिटी 395 पीपआई है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है फोन में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 620 GPU दिया गया है। कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन की तो हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर हैं। पोको एक्स3 में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए स्क्रीन पर पंच-होल कटआउट में एक 20 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर हैं। पोको एक्स3 में 6000mAh बैटरी दी गई है जो 33वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड MIUI 11 पर चलता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3rB2mGu

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट