नई दिल्ली 9 और OnePlus 9R स्मार्टफोन्स को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया। और स्मार्टफोन्स में एक जैसे स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। दोनों स्मार्टफोन्स में एक जैसे स्पेसिफिकेशन्स मौजूद हैं और पैसे के लिहाज से बेहतर वैल्यू ऑफर करते हैं। बता दें कि सीरीज के दोनों फोन्स और 8T एक जैसी डिजाइन, लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 11 OS और बैटरी के साथ आते हैं। हालांकि, इनमें कुछ फर्क भी हैं। आइये आपको बताते हैं वनप्लस 9, वनप्लस 9R और वनप्लस 8T किस तरह एक-दूसरे से अलग हैं। OnePlus 9 vs OnePlus 8T vs OnePlus 9R: भारत में कीमत वनप्लस 9 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 49,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 54,999 रुपये में आता है। वनप्लस 9R के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 39,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 43,999 रुपये में उपलब्ध है। यह फोन कार्बन ब्लैक और लेक ब्लू कलर में भी मिलता है। वनप्लस 8T स्मार्टफोन को OnePlus.in से 40,499 रुपये में लिया जा सकता है। फोन एक्वामरीन ग्रीन, लूनर सिल्वर और एक्वामरीन ग्रीन कलर में उपलब्ध है। OnePlus 9 vs OnePlus 8T vs OnePlus 9R: डिस्प्ले वनप्लस के इन तीनों स्मार्टफोन्स में 6.55 इंच फुल एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9, रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़, टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ और पिक्सल डेनसिटी 402 पीपीआई है। तीनों डिवाइसेज में एक फ्लैट डिस्प्ले दी गई है। वनप्लस 9 में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं वनप्लस 9R और वनप्लसस 8T में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इन तीनों फोन्स में पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन दी गई है। OnePlus 9 vs OnePlus 8T vs OnePlus 9R: सॉफ्टवेयर और प्रोसेसर OnePlus 8T में पिछले साल वाला स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 650 जीपीयू दिया गया है। वनप्लस 9 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर जबकि वनप्लस 9R में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर मौजूद है। वनप्लस के ये तीनों फोन्स ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड ऑक्सीजनOS पर चलते हैं। OnePlus 9 vs OnePlus 8T vs OnePlus 9R: कैमरा स्पेसिफिकेशन्स वनप्लस 9 में दिया गया कैमरा सेटअप वनप्लस 8T और वनप्लस 9R से अलग है। नए फ्लैगशिप डिवाइस वनप्लस 9R में रियर पर तीन कैमरे दिए गए हैं। फोन में रियर पर 48 मेगापिक्सल सोनी IMX689 प्राइमरी और 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 सेकंडरी सेंसर है जो अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल फ्रीफॉर्म लेंस के साथ आता है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर भी है। फोन से 8K तक विडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। कैमरा नाइटस्केप, सुपर मैक्रो, अल्ट्राशॉट HDR, पोर्ट्रेट मोड, प्रो मोड, पैनोरमा, Tilt-Shift मोड, विडियो नाइटस्केप, विडियो HDR, विडियो पोर्ट्रेट, टाइमलैप्स और हाइपरलैप्स जैसे मोड सपॉर्ट करता है। वनप्लस 8T औप वनप्लस 9R स्मार्टफोन्स में 48 मेगापिक्सल IMX586 प्राइमरी सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। कैमरा OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) और EIS (इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) सपॉर्ट करता है। इसके अलावा 16 मेगापिक्सल सोनी IMX481 अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर भी दिए गए हैं। वनप्लस 8T और वनप्लस 9R स्मार्टफोन्स से 1080 पिक्सल के साथ-साथ 60 फ्रेम प्रति सेकंड पर 4K विडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। कैमरा सुपर स्लो मोशन, टाइम-लैप्स, विडियो पोर्ट्रेट, अल्ट्राशॉट HDR, नाइटस्केप, मैक्रो, पोर्ट्रंट, प्रो मोड, पैनरमा, रॉ इमेज, फिल्टर, विडियो नाइटस्केप जैसे मोड सपॉर्ट करता है। वनप्लस के इन तीनों फोन्स में 16 मेगापिक्सल सोनी IMX471 फ्रंट सेंसर दिया गया है। OnePlus 9 vs OnePlus 8T vs OnePlus 9R: बैटरी और कनेक्टिविटी फीचर्स तीनों स्मार्टफोन्स में 4500mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। बॉक्स में इन फोन्स के साथ 6वाट फास्ट चार्जर मिलता है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि बैटरी 39 मिनट में ही 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। बात करें कनेक्टिविटी की तो इन फोन्स में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले वनप्लस 9 को आप 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 800 सीरीज चिपसेट, IP रेटिंग और वायरलेस चार्जिंग जैसी खूबियां दी गई है। जबकि वनप्लस 8T और वनप्लस 9R में ये खूबियां आपको नहीं मिलेंगे। लेकिन बाकी सभी स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे हैं। गौर करने वाली बात है कि वनप्लस 9 में इन दोनों फोन्स की तुलना में बेहतर कैमरा भी है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2PyadHq
0 Comments