OnePlus 9 सीरीज का जलवा, कंपनी ने 10 सेकंड में की 331 करोड़ रुपये की सेल

नई दिल्ली सीरीज को यूजर्स का जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी ने चीन में इस सीरीज के OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन्स को पहली बार कल सेल में उपलब्ध कराया था। इस सेल में कंपनी ने 10 सेकंड में ही 45.6 मिलियन डॉलर (करीब 331 करोड़ रुपये) की सेल की। कंपनी भारत में इस सीरीज के वनप्लस 9 स्मार्टफोन को 14 अप्रैल से सेल में ऑफर करने वाली है। वहीं, वनप्लस 9 प्रो की सेल 1 अप्रैल से शुरू होगी। वनप्लस 9 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स फोन में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी+ फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। 12जीबी तक की LPDDR5 रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 888 SoC चिपसेट दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। बैटरी की जहां तक बात है तो इस फोन में आपको 4500mAh बैटरी दी गई है, जो वार्प चार्ज 65T को सपॉर्ट करती है। वनप्लस 9 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन यह फोन 6.7 इंच के QHD+ फ्लूइड AMOLED 2.0 डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में कंपनी LTPO टेक्नॉलजी ऑफर कर रही है जो स्मार्ट 120Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। यह फोन भी 12जीबी तक की LPDDR5 रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC मिलेगा। फोन के रियर में फटॉग्रफी के लिए चार कैमरे दिए गए हैं। इनमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल, एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3m6pJXe

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट