होम अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता Haier ने बिग बॉटम माउंटेड रेफ्रीजरेटर्स 3 से 4 स्टार वाले 17 नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं। कंपनी की बिग बॉटम माउंटेड रेफ्रिजरेटर (BMR) सीरीज को ऑल न्यू मैजिक कन्वर्टिवल फीचर के साथ पेश किया गया है। यह तापमान को +9⁰C से -24⁰Cके बीच नियंत्रित करने की अनुमति देता है। यह तापमान अलग-अलग वस्तुओं के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकेगा। अब यह तो हम सभी जानते हैं अलग-अलग खाद्य पदार्थों के लिए फ्रिज में भी तापमान अलग-अलग ही चाहिए होता है। कहा जाता है कि हर पदार्थ को एक ही तापमान पर नहीं रखा जा सकता है। अगर किसी खाद्य पदार्थ के सही तापमान में एक या दो डिग्री भी ऊपर नीचे हो जाए तो उससे पदार्थ का स्वाद बदल जाता है। ऐसे में यह फ्रिज यूजर्स के लिए बेहद कामगर साबित हो सकता है। इस नई सीरीज को अलग-अलग खाद्य पदार्थों के लिए अलग-अलग तापमान को सेट करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें दी गई है मैजिक कन्वर्टीवल तकनीक फ्रिज को 14 मोड्स में कन्वर्ट कर सकती है। दूसर रेफ्रिजरेटर्स से अलग, Haier का मैजिक कन्वर्टिबल फीचर अनुकूल तापमान पर चिकन, सीफूड से लेकर डेसर्ट और आइस क्रीम, अनाज और सब्जियों तक के खाद्य पदार्थों को स्टोर करने के लिए सही तापमान नियंत्रित करने की अनुमति देता है। बिग बॉटम माउंटेड रेफ्रिजरेटर सीरीज का खास फीचर: मैजिक कन्वर्टिबल फीचर इस सीरीज का खास फीचर है। यह कंपनी के एडवांस्ड ट्रिपल इनवर्टर तकनीक द्वारा इनेबल्ड है। यह ज्यादा एनर्जी सेविंग और आवाज को कम करता है। इसके साथ ही ड्यूल फैन तकनीक रेफ्रिजरेटर को अलग-अलग खाद्य पदार्थों के लिए मल्टीपल एयर फ्लो की अनुमति देती है जिससे उनकी ताजगी बरकरार रह पाए। इन नई रेंज के फीचर्स: इस नई रेंज में स्मार्ट डिस्प्ले दिया गया है जो अलग-अलग मोड में तापमान को ऑपरेट कर सकता है। आपको बता दें कि रेफ्रिजरेटर को हॉलिडे मोड में भी सेट किया जा सकता है जो छुट्टियों में यूजर्स को टेंशन-फ्री रहने का मौका देंगे। इसके साथ ही कनेक्ट होम इनवर्टर फीचर भी इसमें दिया गया है। इस फीचर के जरिए घर के इनवर्टर से कनेक्शन किया जा सकता है जिसे पावर कट होने पर भी फ्रिज में कूलिंग की कमी नहीं होगी। यूजर्स की सुविधा के लिए इसमें एक अलग फ्रूट बॉक्स, 2L बॉटल स्टोरेज और एक बेस ड्रॉअर दिया गया है। Haier Appliances India के अध्यक्ष श्री एरिक ब्रागंजा ने कहा, “Haeir India में, हम अपने यूजर्स को अत्याधुनिक तकनीक वाले प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराते हैं जो उनके जीवन को सुविधाजनक बनाने के साथ-साथ उनकी जीवन शैली को पूरक बनाते हैं। नई मैजिक कन्वर्टिवल रेफ्रिजरेटर के इन 17 नए वेरिएंट्स को यूजर्स की जरुरतों और आवश्यकताओं के अनुसार पेश किया गया है।” कीमत: ग्लास रेंज: HRB-3664POG-E- 59,900 रुपये HRB-3664PRG-E- 59,900 रुपये HRB-3664PMG-E-59,900 रुपये HRB-3664PKG-E-59,900 रुपये HRB-3665PMG-E-62,000 रुपये HRB-3964POG-E- 64,100 रुपये HRB-3964PRG-E- 64,100 रुपये HRB-3964PMG-E- 64,100 रुपये HRB-3964PKG-E- 64,100 रुपये HRB-3965PMG-E- 67,300 रुपये Floral Series: HRB-3664BMT-E- 56,700 रुपये HRB-3664BGT-E- 56,700 रुपये HRB-3964BMT-E- 61,000 रुपये HRB-3964BGT-E- 61,000 रुपये Plain Variants: HRB-3664BS-E- 53,000 रुपये HRB-3664CIS-E- 55,100 रुपये
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3ucgpDQ
0 Comments