Laptop On Flipkart: मात्र 8,340 रुपये में लैपटॉप खरीदने का मौका, ऑफर का तुरंत उठाएं लाभ

आजकल बड़ों से लेकर बच्चों तक सभी को लैपटॉप की जरुरत पड़ती है, और ऐसा हो भी क्यों न, जहां लोगों को घर से काम करते समय लैपटॉप चाहिए होता है, वहीं, बच्चों को घर से स्कूल या कॉलेज की ऑनलाइन क्लासेज के लिए लैपटॉप की जरुरत होती है। जिनकी पास लैपटॉप नहीं है उन्हें इस दौरान बड़ी ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हालांकि, आजकल लैपटॉप खरीदना कोई बड़ी बात नहीं रह गई है। ई-कॉमर्स कंपनियां यूजर्स को कई ऐसी डील्स दे रही हैं जिनके जरिए वो कम कीमत में लैपटॉप खरीद सकते हैं। इसी तरह की एक डील की जानकारी हम आपके लिए यहां लेकर आए हैं। ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart पर लैपटॉप्स पर फीसद तक का ऑफ दिया जा रहा है। साथ ही इन्हें नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकेगा। वहीं, आप अपना पुराना लैपटॉप एक्सचेंज कर नए लैपटॉप तो कुछ कम में खरीद सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन डील्स के बारे में। Celeron Dual Core -NS12T5IN006P 2 in 1 Laptop: इसकी कीमत 19,990 रुपये है। इसे 20 फीसद डिस्काउंट के साथ 15,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ 14,950 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर यूजर को पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो यह लैपटॉप उन्हें मात्र 1,040 रुपये में मिल सकता है। इसके साथ कुछ कार्ड ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। Flipkart Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से 5 फीसद का अनलिमिटेड कैशबैक, Bank of Baroda डेबिट मास्टरकार्ड के जरिए 10 फीसद का ऑफ दिया जा रहा है। यह 12.2 इंच फुल एचडी एलईडी बैकलिट टीएफटी आईपीएस स्क्रीन के साथ आता है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920x1200 है। यह टू इन वन लैपटॉप है। यह 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। यह विंडोज 10 पर काम करता है। इसमें इंटेल का सेलेरॉन ड्यूल-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 1 साल की ऑनसाइट वारंटी दी जा रही है। Quad Core- X543MA-GQ1020T Laptop: इसकी कीमत 29,240 रुपये है। इसे 17 फीसद डिस्काउंट के साथ 23,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ 15,650 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर यूजर को पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो यह लैपटॉप उन्हें मात्र 8,340 रुपये में मिल सकता है। यह 15,.6 इंच एचडी एलईडी बैकलिट एंटी ग्लेयर स्क्रीन के साथ आता है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1366x768 है। यह 4 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज के साथ आता है। यह विंडोज 10 पर काम करता है। इसमें इंटेल का पेंटियम क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 1 साल की ऑनसाइट वारंटी दी जा रही है। इसके साथ भी कार्ड ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। - Z2-485 Thin and Light Laptop: इसकी कीमत 37,500 रुपये है। इसे 38 फीसद डिस्काउंट के साथ 22,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ 15,650 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर यूजर को पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो यह लैपटॉप उन्हें मात्र 7,340 रुपये में मिल सकता है। यह 14 इंच फुल एचडी एलईडी बैकलिट टीएफटी स्क्रीन के साथ आता है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1366x768 है। यह 4 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज के साथ आता है। यह विंडोज 10 पर काम करता है। इसमें इंटेल का पेंटियम प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 1 साल की ऑनसाइट वारंटी दी जा रही है। इसके साथ कार्ड ऑफर्स दिए जा रहे हैं। 3500U - NS14A6INV561-MEGYB Thin and Light Laptop: इसकी कीमत 52,990 रुपये है। इसे 39 फीसद डिस्काउंट के साथ 31,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ 15,650 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर यूजर को पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो यह लैपटॉप उन्हें मात्र 16,340 रुपये में मिल सकता है। यह 14 इंच फुल एचडी एलईडी बैकलिट टीएफटी आईपीएस स्क्रीन के साथ आता है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920x1080 है। यह 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। यह विंडोज 10 पर काम करता है। इसमें एमडी राइजेन 5 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 18 महीने वारंटी और 6 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी दी जा रही है। इसके साथ कार्ड ऑफर्स दिए जा रहे हैं। Thin Core i7 9th Gen -GF63 Thin 9SCXR-417IN Gaming Laptop: इसकी कीमत 1,04,990 रुपये है। इसे 40 फीसद डिस्काउंट के साथ 62,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ 15,650 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर यूजर को पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो यह लैपटॉप उन्हें मात्र 47,340 रुपये में मिल सकता है। यह 15.6 इंच फुल एचडी एलईडी बैकलिट एंटी-ग्लेयर आईपीएस स्क्रीन के साथ आता है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920x1080 है। यह 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। यह विंडोज 10 पर काम करता है। इसमें 9 जनरेशन इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 2 साल की कैरी इन वारंटी दी जा रही है। इसके साथ कार्ड ऑफर्स दिए जा रहे हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3kF8AmM

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट