JBL ने Boombox 2, JBL Go 3 और JBL Clip 4 तीन नए ब्लूटूथ स्पीकर किए लॉन्च

अमेरिका की जानी-मानी ऑडियो इक्विपमेंट निर्माता कंपनी ने अपने लोकप्रिय ब्लूटूथ स्पीकर JBL Boombox के तीन नए एडिशन , और को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह स्पीकर पहले वाले मॉडल्स के मुकाबले अपग्रेड वेरिएंट हैं। इनमें पहले के स्पीकर के मुकाबले साउंड आउटपुट, डिजाइन और अन्य मामलों में काफी बदलाव किया गया है। अगर आप इन ब्लूटूथ स्पीकर को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये स्पीकर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही स्टोर्स पर उपलब्ध हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इन स्पीकर्स में क्या कुछ खास दिया गया है और इसके स्पेशिफिकेशन कैसे हैं। HARMAN India के लाइफस्टाइल ऑडियो के वाइस प्रेसिडेंट विक्रम खेर ने नए स्पीकर के लॉन्च पर बात करते हुए कहा कि 'शानदार साउंड और स्लीक डिजाइन के साथ हमारे पोर्टेबल स्पीकर हमेशा से ही घूमने फिरने वाले यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय रहे हैं। लॉन्च के साथ ही JBL के तीनों नए स्पीकर्स JBL Go 3, JBL और JBL Boombox 2 में कुछ नया और खास दिया गया है जो कि जेबीएल अपने स्पीकर्स के साथ गारंटीड प्रदान करता है। दुनिया में JBL के अस्तित्व और ऑडियो डिवाइस क्षेत्र में लीडरशिप के 75वें वर्ष पर नेक्स्ट जेनरेशन स्पीकर्स को लॉन्च करते हुआ काफी उत्साह महसूस कर रहे हैं।' यहां जानते हैं कि JBL की ये नए ब्लूटूथ स्पीकर्स कैसे हैं: JBL के स्पेशिफिकेशन: JBL Go 3 के स्पेशिफिकेशन की बात करें तो JBL Go 3 स्पीकर में कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर दिया गया है। यह इतने ज्यादा इजी टू कैरी हैं कि इन्हें आसानी से अपने पर्स में ले जाया जा सकता है। साइज में भले ही ये स्पीकर छोटे हैं, लेकिन यह शानदार साउंड क्वालिटी और लॉन्ग टर्म कैपेसिटी वाली बैटरी से लैस है। कंपनी क्लैम करती है कि इन स्पीकर को सिंगल चार्ज में 5 घंटे तक चलाया जा सकता है। वहीं सेफ्टी की बात करें तो यह स्पीकर IP67 रेटेड है जो कि इन्हें वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ सेफ्टी देता है। यह स्पीकर अपग्रेडिड इंटीग्रेटेड कारबाइनर से लैस होकर आते हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो इन स्पीकर में ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। कीमत की बात की जाए तो JBL Go 3 को 3,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। JBL Clip 4 के स्पेशिफिकेशन: JBL Clip 4 एक ऑवल-शेप्ड डिजाइन दिया गया है। जैसा ही इस स्पीकर के नाम से जाहिर होता है उसी प्रकार यह स्पीकर बैग या बैकपैक्स से जोड़कर रखा जा सकता है। वैसे तो आकारा में यह स्पीकर छोटा है, लेकिन इसके बावजूद भी यह शानदार साउंड और लंबे समय तक टिकने वाली बैटरी प्रदान करता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो कंपनी के क्लैम के मुताबिक इस स्पीकर को सिंगल चार्जिंग में 10 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। सेफ्टी की बात करें तो यह स्पीकर IP67 रेटेड है, जिससे की इनके वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ होने को सुनिश्चित किया जाता है। यह स्पीकर अपग्रेडिड इंटीग्रेटेड कारबाइनर से लैस हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्पीकर में ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। कीमत की बात की जाए तो JBL Clip 4 को 4499 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। JBL Boombox 2 के स्पेशिफिकेशन: JBL Boombox 2 बेहतरीन पार्टी रॉकर बूमबॉक्स पर अपग्रेड करके तैयार किए गए हैं। सेफ्टी की बात करें तो यह स्पीकर IPX 7 रेटेड है, जिससे की इनके वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ होने को सुनिश्चित किया जाता है। इस स्पीकर में बिल्ट इन पावर बैंक दिया गया है, जिससे यह लंबे समय तक चल सकते हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्पीकर में ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। कीमत की बात की जाए तो JBL Boombox 2 को 33,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/38qRFj9

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट