नई दिल्ली OnePlus इस साल की दूसरी तिमाही में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Nord 2 लॉन्च कर सकता है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए वनप्लस नॉर्ड का सक्सेसर होगा। कंपनी अपने नॉर्ड 2 स्मार्टफोन के साथ मार्केट में अपनी पकड़ को और मजबूत करना चाहती है। ऐंड्रॉयड सेंट्रल की एक रिपोर्ट के अनुसार फोन में मीडियाटेक का Dimensity 1200 5G चिपसेट मिलेगा। क्वालकॉम चिपसेट के साथ आते थे वनप्लस के फोन वनप्लस नॉर्ड से कंपनी अपने प्रोसेसर में बड़ा चेंज कर रही है। इससे पहले वनप्लस के डिवाइसेज में क्वालकॉम के चिपसेट देखने को मिलते थे। बता दें कि वनप्लस नॉर्ड ही वह पहला स्मार्टफोन था जिसमें कंपनी ने पहली बार स्नैपड्रैगन 800 सीरीज का चिपसेट ऑफर किया था। इसके बाद कंपनी नॉर्ड 10 5G को स्नैपड्रैगन 600 और नॉर्ड 100 को स्नैपड्रैगन 400 सीरीज के चिपसेट के साथ पेश किया था। मिलेगा 5G ड्यूल सिम ड्यूल स्टैंडबाय सपॉर्ट नॉर्ड 2 में डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर के मिलने से यह लगभग तय माना जा रहा है कि यह फोन ग्लोबल 5G कनेक्टिविटी सपॉर्ट के साथ आएगा। चिपसेट की खास बात है कि यह 5G ड्यूल सिम ड्यूल स्टैंडबाय भी सपॉर्ट करता है। क्वालकॉम के प्रोसेसर में यह फीचर अभी नहीं मिलता। आने वाले दिनों में आएंगी और जानकारियां फोन के खास स्पेसिफिकेशन्स के बारे में आने वाले दिनों में और जानकारियां सामने आएंगी। इसमें फोन की फीचर, वेरियंट, कीमत और उपलब्धता के बारे में भी पता चल सकता है। बताते चलें कि पिछले साल भारत में लॉन्च हुए वनप्लस नॉर्ड अपनी अफोर्डेबल प्राइसिंग (24,999 रुपये) के कारण काफी हिट रहा था। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि कंपनी नॉर्ड 2 को किस प्राइस सेगमेंट में पेश करती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/388wKkK
0 Comments