iQOO Neo5 स्मार्टफोन में मिलेगा स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर और UFS 3.1 स्टोरेज

नई दिल्ली iQOO 16 मार्च को अपना नया स्मार्टफोन Neo5 लॉन्च करने वाला है। माना जा रहा है कि पिछले महीने गूगल प्ले कंसोल पर दिखे V2055A का रिब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। गीकबेंच लिस्टिंग में भी इस फोन के इंडियन वेरियंट को पिछले महीने देखा गया था। दोनों लिस्टिंग के हिसाब के Neo5 में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट मिलेगा। लिस्टिंग में इस फोन के प्रोसेसर के बारे में दी गई जानकारी को कंपनी ने भी कन्फर्म कर दिया है। बेहतर डिस्प्ले एक्सपीरियंस के लिए अलग से चिप चीन में कंपनी को Neo5 के रिजर्वेशन भी मिलने शुरू हो गए हैं। इसी बीच कंपनी ने इस अपकमिंग फोन के पोस्टर को भी रिलीज कर दिया है। पोस्टर के हिसाब से फोन में UFS 3.1 स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट मिलेगा। iQOO के इस अपकमिंग स्मार्टफोन की खासियत है कि इसमें बेहतर डिस्प्ले एक्सपीरियंस के लिए अलग से चिपसेट मिलेगा। मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशन फोन में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के सात 6.61 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए फोन के डिस्प्ले में ऊपर की तरफ पंच-होल मिलेगा जिसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। लीक के मुताबिक फोन में फटॉग्रफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा इस इसमें OIS सपॉर्ट के साथ Sony IMX589 सेंसर वाला प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा यहां एक 13 मेगापिक्सल का सुपरवाइड लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है। ओएस की बात करें तो इस फोन में ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड OriginOS मिल सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करेगा। फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ मार्केट में एंट्री कर सकता है। कीमत की जहां तक बात है को कंपनी इसकी कीमत 1999 युआन के आसपास रख सकती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3uSCY1A

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट