BSNL ग्राहकों के लिए खुशखबरी, भारत में जल्द 4G सर्विस होगी उपलब्ध

भारत संचार निगम लिमिटेड () जल्द ही 4जी सर्विस लॉन्च करने जा रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी अगले 6 महीने में देश की कई साइट्स को अपग्रेड करना चाहता है। टेलिकॉम कंपनी 4जी सर्विस लॉन्च करने के लिए देश में करीबन 49,300 साइट्स को अपग्रेड करेगा। यह तब आया है जब कंपनी ने बताया था कि वह सर्विस को लॉन्च करने में सक्षम नहीं है। BSNL के लिए भारत में 4 जी सर्विस चालू करने में मुश्किलेंBSNL का भारत में 4 जी सर्विस चालू करने में देरी का कारण सिस्टम इंटीग्रेटर मॉडल के तहत डोमेस्टिक वेंडर का चयन करने के लिए कहा गया है। यानी कि सरकार के स्वामित्व वाली टेलिकॉम कंपनी को Ericsson, Nokia, ZTE और Huawei का इस्तेमाल करने की मंजूरी नहीं है। वहीं नेटवर्क प्रोवाइडर को इस प्रकार की कंपनी का चयन करना होगा, जिसके पास आईपीआर या लाइसेंस और भारत का सोर्स कोड ही हो। मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी इन मानदंडों को पूरा करने में असमर्थ नजर आ रही है। इसके अलावा मिली जानकारी से यह भी पता चला है कि BSNL कमर्शियल स्पेशिफिकेशन के साथ 4 जी टेंडर जारी करने और सही 4 जी नेटवर्क और सर्विस सेवाओं (ZTE साइट्स समेत) को ऑफर करने के लिए अपनी साइट्स को अपग्रेड करने का प्लान बना रही है। यह भी पता चला है कि BSNL ने हाल ही में डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन और पीएमओ तक यह मुद्दा पहुंचाया है। डोमेस्टिक वेंडर्स ट्रायल के लिए ज्यादा समय चाहते हैं। वहीं मिली जानकारी से यह पता चला कि TCS, Sterlite, Mavenir, HFCL, Tech Mahindra और अन्य कंपनियों ने कहा कि 4 माह के समय में वह अपने प्रोडक्ट्स नहीं बना सकते हैं। इन कंपनियों का कहना है कि उन्हें कॉन्सेप्ट के प्रूफ के लिए 6 से 8 माह की जरूरत है। वहीं का कहना है कि वह आगामी 10 माह में 4 जी सर्विस को जारी करेगा। वहीं बीएसएनएल पहले से ही भारत में 4जी प्लान की पेशकश कर रहा है। इन 4जी रिचार्ज में 96 रुपये का रिचार्ज प्लान है जिसमें 28 दिनों की वैधता के साथ 90 जीबी डाटा दिया जाता है। वहीं दूसरा 236 रुपये का रिचार्ज प्लान मौजूद है, जिसमें 84 दिनों की वैधता के साथ 2360GB डाटा दिया जाता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2MNk2Ak

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट