बिल गेट्स क्यों आईफोन के बजाय एंड्रॉयड स्मार्टफोन को करते हैं पसंद

एंड्रॉयड बेस्ट है या फिर आईफोन बेस्ट है, इस बात पर बहस बहुत लंबी चलेगी। आईफोन यूजर्स कहते हैं कि आईफोन बेस्ट है और एंड्रॉयड यूजर्स कहते हैं कि एंड्रॉयड बेस्ट है। अब दोनों ही डिवाइस अपने-अपने लेवल पर बेस्ट हैं और दोनों को पसंद करने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं है। हाल ही में ने बताया कि उन्हें एंड्रॉयड स्मार्टफोन पसंद हैं। दुनिया के अरबपति और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स () की तुलना में Android स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने पसंद करते हैं। यह इसलिए कि एंड्रॉयड इकोसिस्टम में पहले से इंस्टॉल सॉफ्टवेयर के चलते चीजें आसान होती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिल गेट्स ने हाल ही में Clubhouse ऐप पर एक ऑडियो इंटरव्यू दिया था। बिल गेट्स का यह इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। इस इंटरव्यू के दौरान गेट्स ने कहा कि में अक्सर आईफोन के आस-पास रहता हूं, लेकिन अपने साथ में एक एंड्रॉयड रखता हूं। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में बिल गेट्स का तीसरा स्थान है। वर्तमान में बिल गेट्स के पास करीब 135 बिलियन डॉलर का नेट वर्थ है। गेट्स ने पत्रकार Andrew Ross Sorkin से इंटरव्यू में कहा कि मैं वास्तव में एक एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करता हूं, क्योंकि मैं हर चीज को ट्रैक करना चाहता हूं। कुंछ एंड्रॉयड निर्माता माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर को इस प्रकार प्री-इंस्टॉल करते हैं कि उनका इस्तेमाल मेरे लिए काफी आसान हो जाता है। यह काफी जरूरी है कि सॉफ्टवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कैसे कनेक्ट होता है। इसलिए मैं वहीं करता हूं जो कि मेरे लिए आसान होता है। मेरे बहुत से दोस्त हैं जो कि आईफोन का इस्तेमाल करते हैं। वर्तमान में Clubhouse ऐप सिर्फ Apple App Store पर उपलब्ध है और अब तक 8 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड हुई है। क्लबहाउस के को-फाउंडर ने इंटरव्यू के दौरान गेट्स से कहा कि इस ऐप का एंड्रॉयड वर्जन काफी जरूरी है, जिसके लिए वर्तमान में काम किया जा रहा है। बिल गेट्स ने 2019 में कहा था कि माइक्रोसॉफ्ट के लिए एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म को खोना समय की सबसे बड़ी गलती थी। फिलहाल वर्तमान में Apple के ये लेटेस्ट आईफोन उपलब्ध हैं: Apple iPhone 12: स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Apple iPhone 12 में 6.10 इंच की HDR OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1170x2532 पिक्सल है। इस आइफोन को 2020 में लॉन्च किया गया था। iPhone 12 iOS 14 पर काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Apple A14 Bionic SoC प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कैमरा की बात करें तो इस आईफोन में f/1.6 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 2815mAh की बैटरी दी गई है। डाइमेंशन के मामले में इस आईफोन की लंबाई 146.70 mm, चौड़ाई 71.50 mm, थिकनेस 7.40 mm और वजन 164 ग्राम है। कीमत की बात की जाए तो iPhone 12 की शुरुआती कीमत 78,400 रुपये है। Apple iPhone 12 Pro Max: स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Apple iPhone 12 Pro Max में 6.70 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1284x2778 पिक्सल है। इस आइफोन को 2020 में लॉन्च किया गया था। Apple iPhone 12 Pro Max iOS 14 पर काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Apple A14 Bionic SoC प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कैमरा की बात करें तो इस आईफोन में f/1.6 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का तीसरा रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 2815mAh की बैटरी दी गई है। कीमत की बात की जाए तो Apple iPhone 12 Pro Max की शुरुआती कीमत 124,704 रुपये है। Apple iPhone 12 Mini: स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Apple iPhone 12 Mini में 5.40 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। इस आइफोन को 2020 में लॉन्च किया गया था। Apple iPhone 12 Mini iOS 14 पर काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Apple A14 Bionic प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कैमरा की बात करें तो इस आईफोन में f/1.6 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कीमत की बात की जाए तो Apple iPhone 12 Mini की शुरुआती कीमत 124,704 रुपये है। iPhone 12 Pro: स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Apple iiPhone 12 Pro में 6.10 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1170x2532 पिक्सल है। इस आइफोन को 2020 में लॉन्च किया गया था। Apple iPhone 12 Pro iOS 14 पर काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Apple A14 Bionic SoC प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कैमरा की बात करें तो इस आईफोन में 12 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 12 मेगापिक्सल का तीसरा रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 2815mAh की बैटरी दी गई है। कीमत की बात की जाए तो iPhone 12 Pro की शुरुआती कीमत 118,400 रुपये है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3ecDUIz

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट