नई दिल्ली। गर्मी के मौसम की शुरुआत हो गई है और इस बार की गर्मी सिर्फ शरीर पर ही असर नहीं डालेगी बल्कि आपकी जेब पर भी भारी असर डालने वाली है। जी हां 1 अप्रैल से देश में बहुत सी चीजें महंगी होने वाली हैं। इस तेज गर्मी में राहत देने के लिए सभी को एसी की जरूरत होती है और अगर ऐसे में आप अपने घर में नया एसी लगवाने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। देश और दुनिया की जानी-मानी एसी निर्माता कंपनियां कच्चे माल के महंगा होने और प्रोडक्शन कॉस्ट के बढ़ने के चलते एसी की कीमतों में इजाफा कर रही हैं। वैसे तो कई कंपनियों कीमतों में पहले से ही इजाफा कर दिया है और कई कंपनियां आने वाले समय में करने वाली हैं। ऐसे में अगर आप अभी कोई नया एसी खरीदते हैं तो आपको काफी फायदा पहुंच सकता है। जी हां इस समय ई-कॉमर्स साइट काफी डिस्काउंट के साथ एसी की पेशकश कर रही हैं। 0.75 Ton 3 Star Rating (Copper, 2018 Model, 3WAE081YDF, White) कीमत की बात की जाए तो Blue Star के इस एसी की कीमत 23,500 रुपये है जो कि 23 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 17,999 रुपये में मिल रहा है। यानी कि इस एसी की खरीद पर 5,501 रुपये की बचत हो रही है। वहीं इस एसी को Axis Bank Cards से खरीदने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो पुराने या मौजूदा एसी को एक्सचेंज करने पर इस एसी की खरीद पर 3,740 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है। यह एक 0.75 टन का विंडो एसी है जो कि 80 से 100 स्क्वायर फीट एरिया के लिए फिट रहेगा। एनर्जी सेविंग के मामले में इसे 3 स्टार दिए गए हैं। इस एसी के साथ 1 साल की वारंटी दी गई है और कंप्रेशर के साथ 5 साल की वारंटी दी गई है। बेहतर कूलिंग और लो मेंटेनेंस के लिए कॉपर कंडेनसर क्वाइल दी गई है। इस एसी में एंटी बैक्टीरियल कोटिंग दी गई है। 1.0 Ton 3 Star Window AC (Copper, Clean Air Filter, 2021 Model, GLW12B32WSEW, White) कीमत की बात की जाए तो Lloyd के इस एसी की कीमत 30,990 रुपये है जो कि 35 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 20,000 रुपये में मिल रहा है। यानी कि इस एसी की खरीद पर 10,990 रुपये की बचत हो रही है। वहीं इस एसी को Axis Bank Cards से खरीदने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो पुराने या मौजूदा एसी को एक्सचेंज करने पर इस एसी की खरीद पर 3,740 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है। यह एक1.0 टन का विंडो एसी है जो कि 100 स्क्वायर फीट तक एरिया के लिए फिट रहेगा। एनर्जी सेविंग के मामले में इसे 3 स्टार दिए गए हैं। इस एसी के साथ 1 साल की वारंटी दी गई है और कंप्रेशर के साथ 5 साल की वारंटी दी गई है। Lloyd के इस विंडो एसी में नॉन इंवर्टर कंप्रेशर दिया गया है जो कि कम आवाज करता है और आपके घर या ऑफिस में फिट होने के लिए स्मार्ट और एलिगेंट डिजाइन वाला है। बेहतर कूलिंग परफॉर्मेंस और लो मेंटेनेंस के लिए ब्लू फिन्स एवापोर्टर और कंडेनसर क्वाइल दी गई है। बेहतर हीट एक्सचेंज और तेजी से कूलिंग में मदद के लिए 10 प्रतिशत इनर ग्रूवड कॉपर ट्यूब्स दी गई हैं। स्पेशल फीचर्स के लिए इसमें क्लीन एयर फिल्टर, LED डिस्प्ले, सेल्फ डायग्नोज फंक्शन, ऑटो रीस्टार्ट, स्ट्रॉन्ग डीहमीफिकेशन, रिमोट कंट्रोल्ड ऑपरेशन, इजी इंस्टॉलेशन और यूसेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 0.75 Ton 3 star Window AC कीमत की बात की जाए तो AmazonBasics के इस एसी की कीमत 24,999 रुपये है जो कि 32 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 16,999 रुपये में मिल रहा है। यानी कि इस एसी की खरीद पर 8,000 रुपये की बचत हो रही है। वहीं इस एसी को Axis Bank Cards से खरीदने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिल रहा है। यह एक 0.75 टन का विंडो एसी है जो कि 4 वर्किंग मोड्स में आता है और ग्राहकों को सभी मौसम में कंफर्टेबल रहता है। यह 180 स्क्वायर फीट तक के कमरे के लिए बेस्ट है और 18 से 43 डिग्री तक तापमान में बेहतर कूलिंग करता है। एनर्जी सेविंग के लिए इस एसी को 3 स्टार दिए गए हैं। सभी कॉर्नर में सही कूलिंग प्रदान करने के लिए इसमें हायर एयरफ्लो और ऑटो स्विंग मोड दिए गए हैं। अधिक बेहतर कूलिंग के लिए इसमें फिन्स एवापोर्टर और हाइड्रोफिलिक एल्युमिनियम से बनी हुई कंडेनसर क्वाइल दी गई है। इस एसी के साथ 1 साल की वारंटी दी गई है और 2 साल की कंडेनसर पर वारंटी दी गई है और कंप्रेशर पर 5 साल की वारंटी दी गई है। ऑटो रीस्टार्ट, स्लीप मोड, ह्यूमिडिटी कंट्रोल (ड्राई मोड), ऑटो प्रोटेक्शन, फॉलो मीड मोड, ऑटो मोड और अधिकतम कंफर्ट के लिए टर्बो मोड जैसे इंटेलिजेंट फीचर्स दिए गए हैं। 2 Star Window AC (Copper 102 EZQ White) कीमत की बात की जाए तो Voltas के इस एसी की कीमत 20,990 रुपये है जो कि 19 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 16,990 रुपये में मिल रहा है। यानी कि इस एसी की खरीद पर 4,000 रुपये की बचत हो रही है। वहीं इस एसी को Axis Bank Cards से खरीदने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो पुराने या मौजूदा एसी को एक्सचेंज करने पर इस एसी की खरीद पर 3,740 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है। यानी कि इस एसी को आप महज 13,250 रुपये में खरीद सकते हैं। यह एक 0.75 टन वाला विंडो एसी है जो कि 110 स्क्वायर फीट वाले कमरे के लिए बेस्ट है। एनर्जी रेटिंग के लिए इसे 2 स्टार दिए गए हैं। इस एसी के साथ 1 साल की वारंटी दी गई है और 1 साल की कंडेनसर पर वारंटी दी गई है और कंप्रेशर पर 5 साल की वारंटी दी गई है। बेहतरीन कूलिंग और लो मेंटेनेंस के लिए कॉपर कंडेनसर क्वाइल दी गई है। स्पेशल फीचर्स की बात करें तो इसमें डस्ट फिल्टर और डीहम्डीफीयर दिया गया है। 3 Star Window AC (Copper WAC_103_DZS White) कीमत की बात की जाए तो Voltas के इस एसी की कीमत 22,490 रुपये है जो कि 16 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 18,990 रुपये में मिल रहा है। यानी कि इस एसी की खरीद पर 3,500 रुपये की बचत हो रही है। वहीं इस एसी को Axis Bank Cards से खरीदने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो पुराने या मौजूदा एसी को एक्सचेंज करने पर इस एसी की खरीद पर 3,740 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है। यह एक 0.8 टन क्षमता वाला विंडो AC है जो कि 110 स्क्वायर फीट वाले कमरे के लिए बेस्ट है। इस एसी के साथ 1 साल की वारंटी दी गई है और 1 साल की कंडेनसर पर वारंटी दी गई है और कंप्रेशर पर 5 साल की वारंटी दी गई है। बेहतर कूलिंग और लो मेंटेनेंस के लिए कॉपर कंडेनसर क्वाइल दी गई है। स्पेशल फीचर्स के लिए इसमें एंटी-बैक्टीरियरल फिल्टर, डस्ट फिल्टर डीह्यूमिडिफायर दिए गए हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3ddKFHJ
0 Comments