Xiaomi का Make In India पर फोकस, भारत में ही बनेंगे 99% मोबाइल्स और 100% स्मार्ट टीवी

नई दिल्ली।भारत में जहां एक तरफ सरकारी प्रयासों के साथ ही आम लोगों द्वारा ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में काफी प्रयास हो रहे हैं, वहीं विदेशी टेक्नॉलजी कंपनियां भी अब भारत में मेड इन इंडिया प्रोडक्ट बेचने पर ही धीरे-धीरे फोकस कर रही है। दरअसल, लोग अब Made In India प्रोडक्ट्स खरीदने पर जोर देने लगे हैं और पूरा माहौल ही बदल गया है। ऐसे में चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनियां अब Make In India पर फोकस कर रही है और भारत में बेचने वाले Smartphones, Smart TV, Smartwatch समेत अन्य प्रोडक्ट्स का ज्यादातर उत्पादन यहीं करने लगी है और वाकायदा इसके बारे में ग्राहकों को भी बता रही है कि भारत में बिकने वाले प्रोडक्ट्स भारत में बन रहे हैं या असेंबल हो रहे हैं। ये भी पढ़ें- मेड इन इंडिया चाइनीज स्मार्टफोन्स और टीवीभारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन्स बेचने वाली कंपनी Xiaomi ने अब घोषणा कर दी है कि आने वाले समय में भारत में बिकने वाले Mi और Redmi के 99 पर्सेंट स्मार्टफोन्स के साथ ही 100 पर्सेंट स्मार्ट टीवी का प्रोडक्शन भारत में ही होगा। शाओमी के इंडिया हेड और ग्लोबल वाइस प्रेजिडेंट मनु कुमार जैन ने इस बात को सार्वनजिक की है। शाओमी जल्द ही भारत में दो मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट और एक टेलीविजन प्लांट स्थापित करने वाली है, जिनमें शाओमी के प्रोडक्ट्स तैयार होंगे। ये भी पढ़ें- ‘भारत को एक्सपोर्ट हब बनाना है’शाओमी के इंडिया प्रमुख ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि भारत में बनने वाले रेडमी और एमआई के प्रोडक्ट्स बांग्लादेश और नेपाल भी एक्सपोर्ट होने लगे हैं और भारत को एक्सपोर्ट हब बनाने की कोशिशें जारी हैं। शाओमी को भारतीयों की पसंद के अनुसार ढालने और लोकल डिमांड को ध्यान में रखते हुए ऐसे प्रोडक्ट्स पर फोकस किया जा रहा है, जिससे मेक इन इंडिया पहल को मजबूती मिलेगी। जैन का कहना था कि जैसे ही हम भारत में बिकने वाले प्रोडक्ट्स का 100 पर्सेंट प्रोडक्शन भारत में करने लगेंगे, वैसे ही हम एक्सपोर्ट बढ़ाने पर भी फोकस करेंगे। फिलहाल भारत में शाओमी का एक मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित हो गया और इसमें शाओमी डिवाइसेस का प्रोडक्शन भी शुरू हो गया है। ये भी पढ़ें- अपकमिंग लॉन्चजल्द ही तमिलनाडु में भी शाओमी का मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित होगा, जिसके बाद भारत में तो प्रमुख हिस्से उत्तर और दक्षिण में शाओमी के लोकली मेड प्रोडक्ट्स की और ज्यादा डिमांड बढ़ जाएगी। शाओमी के अपकमिंग प्रोडक्ट्स की बात करूं तो जल्द ही भारत में Redmi K40 सीरीज मोबाइल्स और Redmibook सीरीज लैपटॉप के साथ ही एमआई 11 सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं। ये भी पढ़ें-


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3bHOeoQ

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट