Jio से सस्ता है Tata Sky का सुपरफास्ट स्पीड वाला ये प्लान, 500 Mbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा भी

Plans: आप भी अगर नया ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने का विचार कर रहे हैं और आपको बजट को लेकर कोई दिक्कत नहीं है लेकिन स्पीड सुपरफास्ट चाहिए तो हम आज आपको Tata Sky के पास मौजूद एक ऐसे ही बढ़िया प्लान के बारे में आपको जानकारी देंगे। हर यूजर की जरूरत अलग-अलग होती है ऐसे में टाटा स्काई के पास 50 Mbps से लेकर 1 Gbps तक की स्पीड वाले ब्रॉडबैंड प्लान्स मौजूद हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Tata Sky के पास 7 अलग-अलग ब्रॉडबैंड प्लान्स हैं और इन्हीं में से एक प्लान है जो 500 Mbps की सुपरफास्ट स्पीड ऑफर करता है। कई ऐसे भी यूजर होते हैं जिन्हें बढ़िया स्पीड वाला प्लान चाहिए होता है, आप भी अगर उन्हीं में से एक हैं तो आइए आपको इस प्लान की कीमत और इसके साथ मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में जानकारी देते हैं। Broadband 500 Mbps Plan: जानें कितनी है कीमतबता दें कि यूजर टाटा स्काई के इस 500 Mbps वाले प्लान को 1 महीने, 3 महीने, 6 महीने और 12 महीने अपनी सुविधा अनुसार किसी भी अवधि वाला प्लान चुन सकते हैं। जहां तक बात है कीमत की तो इसका 1 महीने वाला प्लान 2300 रुपये, 3 महीने वाला प्लान 6,900 रुपये, 6 महीने वाले प्लान के लिए 12,900 रुपये ( इस प्लान के साथ होगी 900 रुपये की बचत) और वार्षिक प्लान लेने के लिए 24,600 रुपये चुकाने होंगे (इस प्लान को लेने पर 3 हजार रुपये की बचत होगी)। इसका मतलब यह हुआ कि 6 महीने वाले प्लान की कीमत 12,900 रुपये है, इस हिसाब से प्रतिमाह 2,150 रुपये का खर्च आया। इसका मतलब हर महीने 150 रुपये की बचत और 6 महीने में इस हिसाब से 900 रुपये की बचत हो गई। वहीं, 12 महीने वाले प्लान के लिए 24,600 रुपये देने हैं, इसका मतलब हर महीने 2,050 रुपये का खर्च आया। इस हिसाब से देखें तो हर महीने 250 रुपये की बचत हुई तो 12 महीने में पूरे 3,000 रुपये आप बचा सकते हैं। यह प्लान एफयूपी लिमिट के साथ अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है और इस एफयूपी लिमिट 3300 जीबी डेटा या कह लीजिए 3.3TB डेटा की है। एफ्यूपी लिमिट समाप्त होने पर स्पीड कम होकर 3 Mbps कर दी जाएगी। इस प्लान के साथ अनलिमिटेड लैंडलाइन कॉल्स की भी सुविधा। बता दें कि लैंडलाइन कनेक्शन के लिए डिवाइस को अलग से खरीदना होगा। एक बात जो यहां पर गौर करने वाली है वह यह है कि Reliance JioFiber 500 Mbps के मंथली प्लान की तुलना में पूरे 199 रुपये सस्ता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2O3Qy1h

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट