WhatsApp Android में हुए नए बदलाव, क्या आपने देखे?

नई दिल्ली के ऐंड्रॉयड ऐप में लेटेस्ट बीटा अपडेट के साथ नए बदलाव दिख रहे हैं। इस अपडेट के मुताबिक, अपने ऐप में मीडिया फुटर को रीडिजाइन कर रहा है। यह फीचर अभी डिवेलपमेंट स्टेज में है और जल्द इसे रोलआउट किया जा सकता है। वॉट्सऐप बीटा अपडेट 2.21.5.4 में आए नए फीचर्स को WABetaInfo ने सबसे पहले देखा। रीडिजाइन किया गया मीडिया फुटर उस सेक्शन के लिए है जब आप वॉट्सऐप पर किसी मीडिया फाइल को एडिट करते हैं। किसी कॉन्टेक्ट को मीडिया फाइल भेजने या स्टेटस लगाने से पहले ऐप में दिए एडिटिंग टूल को इमेज, विडियो एडिट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें नए और पुराने UI में साफ फर्क देखा जा सकता है। स्क्रीन पर नीचे की तरफ Text Bar, Send Button और मीडिया भेजने के लिए Send button को एक ही टैब में साथ देखा जा सकता है। ये एक टैब में है जिसका बैकग्राउंट लाइट ग्रे है। मीडिया बटन का आइकन भी बदला है और यह अब + की जगह गैलरी आइकन की तरह दिख रहा है। UI में बदलाव के अलावा Media Footer की फंक्शनालिटी में और कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। वॉट्सऐप द्वारा एक नए अपडेट के जरिए इसे रोलआउट किया जा सकता है। WABetaInfo ने आने वाले फीचर का भी जिक्र किया है। इस फीचर को नाम से रीनेम किया गया है। यह फीचर Archived Chats का एक अपडेट है लेकिन वॉट्सऐप ने पहले इसे Read Later नाम देने की योजना बनाई थी। नए अपडेट के साथ चैट्स को आर्काइव रखा जाता है चाहें वह कोई नया मेसेज ही क्यों ना हो।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3pVj3vf

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट