Redmi Note 10 Series में होगा 108MP फ्लैगशिप कैमरा, लॉन्च से पहले कंपनी ने किया कंफर्म

series: हैंडसेट निर्माता कंपनी पहले ही इस बात की पुष्टि कर चुकी है कंपनी अगले महीने 4 मार्च को अपनी नई रेडमी नोट 10 सीरीज़ को भारत में ग्राहकों के लिए लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज़ के अंतर्गत Redmi Note 10 और स्मार्टफोन के उतारे जाने की उम्मीद है। बता दें कि आधिकारिक लॉन्च से पहले अब कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि आगामी रेडमी नोट 10 सीरीज़ में मिलेगा। Xiaomi इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस बात की जानकारी को साझा किया है। ट्वीट में लिखा है कि आगामी फ्लैगशिप 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ आएगी लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि रेडमी नोट 10 सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स में 108 मेगापिकसल कैमरा होगा या फिर प्रो/प्रो मैक्स वेरिएंट में ही 108 मेगापिक्सल कैमरा दिया जाएगा। याद करा दें कि पिछले साल कंपनी ने Redmi Note 9 Pro Max स्मार्टफोन को 64MP कैमरा के साथ उतारा था तो वहीं प्रो और रेगुलर वेरिएंट को 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च किया गया था। अब तक कंफर्म हो चुके हैं ये फीचर्समी डॉट कॉम पर रेडमी नोट 10 सीरीज़ के लिए अलग से एक माइक्रोसाइट तैयार की गई है और इस माइक्रोसाइट से कुछ प्रमुख फीचर्स के बारे में पहले ही पता चल चुका है। इस पेज पर लिस्टिंग से जानकारी मिली है कि रेडमी नोट 10 सीरीज़ में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर होगा। Xiaomi ने यह भी कंफर्म किया है कि प्रोटेक्शन के लिए Redmi Note 10 series के फ्रंट में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन, हाई-रेज ऑडियो और वाटर एंड डस्ट प्रोटेक्शन के लिए IP52 रेटिंग जैसे शानदार फीचर्स होंगे। फोन ऑल-न्यू स्टनिंग डिजाइन के साथ आएंगे और फास्ट चार्जिंग के साथ बड़ी बैटरी मिलेगी। शाओमी की आधिकारिक साइट मी डॉट कॉम पर तस्वीर से पता चला है कि सेल्फी कैमरा स्क्रीन के मध्य में पंच-होल कटआउट में स्थित है। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर के लिए कटआउट नजर नहीं आ रहा है तो ऐसे में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की उम्मीद है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3bMd6M3

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट