ऑनलाइन चीजें जितनी आसान हुईं हैं उतना ही ज्यादा फ्रॉड भी बढ़ने लगा है। नोटबंदी के बाद से डिजिटल पेमेंट और ऑनलाइन लेनदेन काफी बढ़ा था और अब पिछले साल कोरोनावायरस के चलते भी लोगों ने ऑनलाइन लेनदेन करना काफी ज्यादा बढ़ा दिया है। अब ऐसे में ऑनलाइन सेवा जितना लोगों के लिए फायदेमंद है उतनी ही ज्यादा लोगों को नुकसान भी पहुंचा रही है। इस नुकसान पहुंचाने के कार्य को साइबर क्रिमनल कर रहे हैं। ऑनलाइन लेनदेन करते वक्त यूजर्स को सावधान रहने की जरूरत है, इससे आप खुद को चूना लगाने से बचा पाएंगे। के द्वारा बनाए गए और जागरुकता के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट में बताया गया है कि कैसे देश के नागरिकों को संभल कर चलना है। इस ट्विटर हैंडल का नाम ने हाल ही में एक ट्वीट में कहा कि सावधान रहें, साइबर अपराधी कोविड-19 का हवाला देकर चमत्कारी इलाज, हर्बल उपचार, टीके, त्वरित जांच आदि जैसी आकर्षक पेशकश करके ग्राहकों को लुभा सकते हैं। चिकित्सा परामर्श देने एवं तत्काल भुगतान करने का आग्रह करने वाले संदिग्ध /अवांछित कॉल, ई-मेल अथवा टैक्स्ट का जबाव न दें। इस तरह के ट्वीट से मंत्रालय लोगों को सचेत करना चाहता है कि किसी भी प्रकार की कोई गलती न करें, जिससे आपको नुकसान हो। आज के समय में फ्रॉड लोगों को मैसेज, ईमेल और कॉल आदि से संपर्क करते हैं और उनसे निजी जानकारी मांगते हैं। नागरिकों को लिंक आदि भेजा जाता है, जिस पर उन्हें क्लिक करने को कहा जाता है तो ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें वर्ना आपको नुकसान हो सकता है। एशिया में भारत दूसरे स्थान पर है, जिसमें सबसे ज्यादा फ्रॉड हुए हैं। पिछले कुछ सालों में साइबर फ्रॉड के बहुत से मामले सामने आ रहे हैं। देश के कई बैंक और सरकार अब साइबर क्राइम को लेकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं। कई बैंकों के नाम से लोगों को फर्जी कॉल आती हैं और उनसे पैसों से संबंधित फ्रॉड किया जाता है। इस तरह के क्राइम घटने के बावजूद बढ़ते जा रहे हैं और ये क्रिमनल लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं। अधिकतर यूजर्स को इमेल और मैसेज आदि के जरिए लिंक भेजे जाते हैं। आज के समय में स्वास्थ सुविधाओं को मुहैया करवाने, तुरंत ईलाज प्रदान करने और दवाई आदि के नाम पर फ्रॉड हो रहा है। अगर आपको ऐसा कोई लिंक आता है, जिस पर आपको संदेह होता है तो उस पर क्लिक न करें, ऐसे में यूजर्स आपकी सभी निजी जानकारी चुरा सकते हैं। अगर आपको इस प्रकार के मैसेज, इमेल या कॉल आती हैं तो तुरंत ही इसकी जानकारी साइबर क्राइम पुलिस को दें और शिकायत दर्ज करें। इस प्रकार के मैसेज या इमेल का कोई जवाब न दें और न ही उसमें दिए गए लिंक पर क्लिक करें। बैंक और अन्य संस्थानों के नाम से लोगों को मैसेज भेजे जाते हैं और उनके जरिए निजी जानकारी ली जाती है और फ्रॉड किया जाता है। सरकार लगातार लोगों को इस प्रकार के फर्जी मैसेज से सावधान रहने के लिए कहती है। किसी भी अंजान व्यक्ति के साथ अपनी जानकारी को साझा नहीं करना चाहिए और इस प्रकार की घटना होने पर तुरंत ही कोई कदम उठना चाहिए और अपने मित्रों और संबंधियों को भी जागरुक करना चाहिए।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2ZYNq9u
0 Comments