WhatsApp ने पूरे किए 12 साल, यूजर्स हर महीने भेजते हैं 100 बिलियन से ज्यादा मैसेजेज

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल हम सभी पिछले कई वर्षों से करते आ रहे हैं। चाहें किसी को कॉल करनी हो या फिर मैसेज, हर कोई आजकल WhatsApp पर निर्भर हो गया है। सिर्फ पर्सनल चैट ही नहीं बल्कि यहां से बिजनेस भी चलाया जा रहा है। यह फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है। अब WhatsApp को 12 वर्ष पूरे हो चुके हैं। गुरुवार को WhatsApp ने घोषणा कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने अपनी कामयाबी के बारे में बताते हुए कहा कि उनके प्लेटफॉर्म पर दो बिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं और हर दिन एक बिलियन से ज्यादा लोग ऐप को इस्तेमाल करते हैं। देखा जाए तो कंपनी ने यह उपलब्धि तब प्राप्त की जब वो खुद प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर विवाद में उलझी हुई थी। WhatsApp ने बयान देते हुए कहा, “2 बिलियन से ज्यादा यूजर्स हर महीने WhatsApp का रुख करते हैं और यहां से 100 मिलियन मैसेजेज और 1 बिलियन से ज्यादा कॉल्स करते हैं। हम अपने एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आपकी गोपनीयता के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। हमेशा-हमेशा के लिए। हैप्पी 12 ईयर्स।” WhatsApp अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर पिछले दिनों काफी विवादों से घिरी थी। दरअसल, कंपनी की नई पॉलिसी के तहत यूजर्स के डाटा को फेसबुक के साथ शेयर किया जाएगा। यूजर्स को इस पॉलिसी को अनुमति देनी होगी। अगर वो ऐशा नहीं करते हैं तो उनका अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा। कंपनी की इस पॉलिसी के बाद यूजर्स में आक्रोश साफ नजर आ रहा था। कई यूजर्स ने WhatsApp का साथ छोड़ टेलीग्राम और सिग्नल जैसे अन्य मैसेजिंग ऐप में डायरवर्ट होना शुरू कर दिया था। हालांकि, अब कंपनी ने इस पॉलिसी को कुछ समय के लिए टाल दिया था। हालांकि, नियम अब भी वही हैं। कंपनी के FAQ सेक्शन में लिखा गया है कि "आपको नई पॉलिसी को रिव्यू करने तारीख 15 मई तक बढ़ा दी गई है। अगर आप तब तक इस पॉलिसी को स्वीकार नहीं करते हैं, तो WhatsApp आपके खाते को नहीं हटाएगा। हालांकि, आपके पास आपके अकाउंट का पूरा एक्सेस नहीं होगा। जब तक आप इसे स्वीकार नहीं करेंगे तब तक आपको फुल एक्सेस नहीं दिया जाएगा। आप कॉल्स और नोटिफिकेशन्स को रिसीव कर पाएंगे लेकिन मैसेज पढ़ने या भेजने में सक्षम नहीं होंगे।"


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3dSXdpM

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट