नई दिल्ली सैमसंग ने अपनी पॉप्युलर गैलेक्सी A सीरीज के कुछ पुराने स्मार्टफोन्स के लिए सपॉर्ट बंद कर दिया है। कंपनी के इस फैसले के बाद साल 2017 में लॉन्च हुए गैलेक्सी A सीरीज के स्मार्टफोन्स जैसे गैलेक्सी A7 2017, गैलेक्सी A5 2017 और गैलेक्सी A3 2017 को अब कंपनी लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं देगी। इन फोन्स के अलावा गैलेक्सी J3 पॉप को भी अब कंपनी की तरफ से सपॉर्ट नहीं मिलेगा। गैलेक्सी फोल्ड 5G ले लिए भी रुकेगा अपडेट गैलेक्सी A सीरीज के लिए बंद हुए सपॉर्ट की जानकारी ऐंड्रॉयड पुलिस ने अपनी एक रिपोर्ट में दी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 5G को भी अब अपडेट नहीं मिलेगा। हालांकि, सैमसंग की वेबसाइट के अनुसार गैलेक्सी फोल्ड 5G को अभी भी सिक्यॉरिटी अपडेट मिलना जारी रहेगा। गैलेक्सी Z फोल्ड को तीन महीने पर अपडेट गैलेक्सी S9 सीरीज से लेकर अब तक आए सैमसंग के सभी फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स अभी भी हर महीने लेटेस्ट सिक्यॉरिटी अपडेट मिलता है। अजीब बात यह है कि कंपनी अपने फोल्डेबल फोन- गैलेक्सी फोल्ड और गैलेक्सी Z फोल्ड 2 को तीन महीने पर सिक्यॉरिटी अपडेट देती है। टैब S7 और S7+ को भी तीन महीने पर अपडेट कंपनी की वेबसाइट के अनुसार गैलेक्सी टैब S7 और गैलेक्सी टैब S7+ को भी मंथली की बजाय हर तीन महीने पर लेटेस्ट अपडेट मिलेगा। कंपनी ने इन दोनों टैबलेट्स को पिछले साल फ्लैगशिप सेगमेंट में लॉन्च किया था। गैलेक्सी M और A सीरीज डिवाइसेज को तीन महीने पर अपडेट साल 2019 और 2020 में लॉन्च हुए सैमसंग के अधिकतर मिड-रेंज स्मार्टफोन्स हर तीन महीने पर अपडेट किए जाने की कैटिगरी में आते हैं। ऐसे में अगर आपके पास साल 2019 या 2020 में लॉन्च हुआ गैलेक्सी M या A सीरीज का कोई डिवाइस है तो उसके लिए कंपनी हर तीन महीने पर अपडेट रोलआउट करेगी। कंपनी यूजर्स को यह पहले ही बता चुकी है कि लेटेस्ट अपडेट मिलने की फ्रीक्वेंसी में सपॉर्ट पीरियड के एक्सपायर होने पर फर्क पड़ेगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2MNBpk5
0 Comments