Samsung Galaxy M02 आज होगा लॉन्च, कम दाम में 5000mAh बैटरी और कई धांसू फीचर

नई दिल्ली Samsung का नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन Galaxy M02 आज दोपहर 1 बजे लॉन्च होने वाला है। ऐमजॉन इंडिया पर इस फोन का पेज लाइव है। इस पेज में फोन के फीचर्स और कुछ स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी दी गई है। ऐमजॉन पेज के मुताबिक इस फोन की कीमत 6 हजार रुपये की रेंज में हो सकती है। मिलेंगे ये धांसू फीचर सैमसंग गैलेक्सी M02 कम कीमत में शानदार फीचर्स मिलेंगे। ऐमजॉन पेज के मुताबिक फोन में 6.5 इंच का एचडी+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले मिलेगा। फोन का डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आएगा। फोन 3जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट ऑफर कर सकती है। फटॉग्रफी के लिए गैलेक्सी M02 में 13 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सस का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करेगा या नहीं इस बारे में ऐमजॉन पेज पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड One UI के साथ आएगा। कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग गैलेक्सी M02 में ड्यूल सिम सपॉर्ट, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी जैसे ऑप्शन मिलेंगे।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2MgL0jF

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट