क्या आपको भी बनना है प्रोफेशनल गेमर? यहां मिलेगी ट्रेनिंग और 3 महीने तक Rs 15000 का स्टाइपेंड

ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपने दमदार स्मार्टफोन्स और लैपटॉप्स के जरिए यूजर्स के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है। यूजर्स के बीच कंपनी का रिपबल्कि ऑफ गेमर्स (ROG) स्मार्टफोन ज्यादा लोकप्रिय रहा है। अब कंपनी ने यूजर्स को प्रोफेशनल गेमर्स बनाने के लिए भारत में लॉन्च कर दी है। यह भारत का पहला वर्चुअल प्रोग्राम कहा जा रहा है। इसके जरिए भारतीय यूजर्स को प्रोफेशनल गेमर्स बनाने में मदद मिलेगी। आइए जानते हैं भारत में लॉन्च हुई Academy के बारे में। क्या है Asus ROG Academy: Asus ROG Academy एक साल लंबा प्रोग्राम है। इसे चार तिमाही सेशन्स में किया जा सकेगा। ये सेशन्स एस्पोर्ट्स गेम्स जैसे काउंटर-स्ट्राइक: ग्लोबल एडवेंचर पर मुख्य रूप से फोकस करेंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 1 फरवरी से शुरू हो गया है और यह 10 फरवरी तक चलेगा। Asus ROG Academy ज्वाइन करने के नियम: इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले की उम्र 16 या उससे ऊपर होनी चाहिए। अगर प्लेयर 16 से 18 उम्र के हैं तो उनके परिजनों का कंसेंट लेटर यानी सहमति पत्र की जरुरत होगी। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में सभी पार्टिसिपेंट्स को एक स्क्रीनिंग प्रोसेस से गुजरना होगा। इसके बाद जिन प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा उन्हें उनके रोल्स के मुताबिक मिक्स्ड टीम्स में रखा जाएगा। इसके बाद टीम्स को इन-गेम्स एबिलिटीज में रखा जाएगा। इसमें से 20 टॉप प्लेयर्स को चुना जाएगा और उन्हें चार स्क्वाड्स में क्रमबद्ध किया जाएगा। इन चारों स्क्वाड्स में से 6 प्लेयर्स को ROG Academy में एडमिशन के बाद 15,000 रुपये का स्टाइपेंड तीन महीने तक दिया जाएगा। साथ ही वो प्रोफेशनल प्लेयर्स और कोचेज से तीन महीने तक ट्रेनिंग ले पाएंगे। Asus ROG Academy की एक्टिविटीज: Asus ROG Academy प्रोग्राम में थ्योरी और इंडिविजुअल स्किल ट्रेनिंग से लेकर कोच मेंटरशिप और टीमवर्क जैसे कई प्रशिक्षण शामिल हैं। इसके अलावा प्लेयर्स को कॉम्पेटीटिव गेमिंग के लिए हाई-लेवल कॉन्सेप्टस और स्ट्रैटीजीज के बारे में भी सिखाया जाएगा। हर प्लेयर की अपनी स्किल होती है। ऐसे में उसकी स्किल के मुताबिक उसे प्रशिक्षण दिए जाने का भी प्रावधान है। ASUS इंडिया के कंज्यूमर और गेमिंग पीसी के बिजनेस हेड अर्नोल्ड सु ने कहा, "कंपनी की इस पहल से भारत में विश्वसनीय प्लेयर्स को बढ़ावा मिलेगा। उन्हें नेक्सट जनेरेशन गेमर्स के लिए संसाधनों, मेंटरशिप और प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण दिया जा सकेगा।"


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/39AIiOG

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट