को सभी गाड़ियो के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। यह एक रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन तकनीक है जिसके जरिए टोल पर पेमेंट की जा सकती है। FASTag को सेविंग अकाउंट या डिजिटल वॉलेट से लिंक किया जाता है। यह एक स्टीकर होता है जिसे कार की विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है। इसके जरिए टोल पर पेमेंट करने के लिए आपको रुकने की जरुरत नहीं होती है। FASTag टाइम सेविंग और बिना ट्रैफिक में फंसे टोल पार करने का आसान तरीका है। तो आइए जानते हैं कहां-कहां से खरीदा जा सकता है FASTag. जानें कहां-कहां से खरीद सकते हैं FASTags: FASTags को किसी भी बैंक की किसी भी ब्रांच या ऑनलाइन सर्विस के जरिए खरीदा जा सकता है। इसके साथ ICICI, SBI, Axis Bank, Bank of Baroda, HDFC समेत कई बैंक कार्य कर रहे हैं। इसके अलाव इसे टोल प्लाजा पर मौजूद NHAI के अलग-अलग PoS, रोड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी और ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के जरिए भी खरीदा जा सकता है। वहीं, गूगल प्ले स्टोर से My FASTag ऐप को भी डाउनलोड किया जा सकता है। यहां से भी FASTag को खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं FASTag खरीदने के बारे में सब कुछ। FASTag खरीदते समय किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
- व्हीकल के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी
- व्हीकल के मालिक का पासपोर्ट साइज फोटो
- आईडी प्रूफ
- एड्रेस प्रूफ
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3arP8Fk
0 Comments