Samsung Galaxy F62: लॉन्च से पहले खुलासा, इसमें होगी 7000mAh बैटरी और 6.7 इंच एमोलेड स्क्रीन

नई दिल्ली भारत में इसी महीने गैलेक्सी एफ62 मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। बुधवार को ही टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने F-सीरीज के आने वाले हैंडसेट के प्रोसेसर को लेकर संकेत दिए थे। उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि डिवाइस की कीमत 25,000 रुपये से कम होगी। अब एक और टिप्स्टर इशान अग्रवाल ने Galaxy F62 स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ और जानकारी का खुलासा किया है। MySmartPrice ने इशान अग्रवाल के हवाले से बताया है कि F-सीरीज के अगला हैंडसेट देश में गैलेक्सी एफ62 होगा। पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी एफ41 के बाद देश में आने वाला गैलेक्सी एफ सीरीज का यह दूसरा फोन है। F62 का मॉडल नंबर SM-E625F है। गैलेक्सी एफ62 में 6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले होगी और इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हैंडसेट में किस तरह का चार्जिंग सपॉर्ट मिलेगा। डिवाइस के प्रोसेसर के बारे में भी लीक में कोई जानकारी नहीं दी गई है। गैलेक्सी एफ62 को इससे पहले गीकबेंच पर भी लिस्ट किया जा चुका है जिससे पता चला था कि इसमें एक्सीनॉस 9825 चिपसेट होगा। गैलेक्सी एफ62 में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होने की उम्मीद है। फोन में ऐंड्रॉयड 11 ओएस बेस्ड वन यूआई 3.1 प्रीलोड होगा। के इस अपकमिंग फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। गैलेक्सी एफ62 में रियर पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ क्वाड-कैमरा सिस्टम दिया जाएगा। फिलहाल बाकी तीनों कैमरों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। नई लीक में यह जिक्र भी नहीं है कि इस फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर होगा या फिर रियर पर ट्रडिशनल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। हो सकता है कि सैमसंग जल्द भारत में गैलेक्सी एफ62 के टीजर जारी करना शुरू कर दे।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3tpZmih

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट