नई दिल्ली सैमसंग ने पिछले महीने यूरोप में अपने गैलेक्सी A सीरीज के 5G स्मार्टफोन Galaxy A32 को लॉन्च किया था। अब सैमसंग का यह फोन भारत समेत कुछ और देशों में भी एंट्री करने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इन देशों में इस फोन के 4G वेरियंट यानी की गैलेक्सी A32 4G को लॉन्च करने वाली है। इस फोन को कंपनी अब जल्द लॉन्च कर सकती है क्योंकि इसे अमेरिका की FCC ने भी सर्टिफाइ कर दिया है। 5000mAh बैटरी और 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग FCC सर्टिफिकेशन में इस फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी दी गई है। FCC पर मॉडल SM-A325F से लिस्टेड इस फोन में 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी। फोन में 5G वेरियंट से अलग प्रोसेसर मिल सकता है। पिछले महीने गीकबेंच लिस्टिंग में इस फोन को मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट के साथ देखा गया था। इन कलर ऑप्शन में आ सकता है फोन कुछ दिन पहले आई टिप्स्टर सुधांशु की लीक रिपोर्ट्स में कहा गया था कंपनी इसे ब्लैक, ब्लू, वाइट और लैवेंडर कलर ऑप्शन में पेश कर सकती है। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि कंपनी इस फोन के साथ ब्लैक और वाइट कलर का S-View वॉल कवर देगी। इसके अलावा गैलेक्सी A32 4G खरीदने वाले यूजर्स को ब्लैक और ट्रांसपैरंट सॉफ्ट क्लियर कवर का भी ऑप्शन मिलेगा। गैलेक्सी A32 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स 8जीबी तक के रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में 6.5 इंच का एचडी+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में Dimensity 720 चिपसेट दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सुपरवाइड ऐंगल, एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। यूरोप में इस फोन की कीमत भारतीय रुपये के हिसाब से करीब 24,500 रुपये है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3rcSjaO
0 Comments