RedmiBook Pro 14 और रेडमीबुक प्रो 15 लैपटॉप लॉन्च, जानें क्या है खास

नई दिल्ली रेडमी ने मार्केट में अपने दो नए लैपटॉप RedmiBook Pro 14 और RedmiBook Pro 15 को लॉन्च कर दिया है। इन लैपटॉप में थंडरबोल्ट पोर्ट और 11th जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है। रेडमी के ये नए लैपटॉप धांसू बिल्ड क्वॉलिटी के साथ आते हैं। कंपनी ने इनमें एविएशन ग्रेड के ऐल्युमिनियम का इस्तेमाल किया है। रेडमीबुक प्रो 14 की शुरुआती कीमत 4699 युआन (करीब 53,000 रुपये) और रेडमीबुक प्रो 15 की शुरुआती कीमत 4,999 युआन (करीब 56,500 रुपये) है। रेडमीबुक प्रो 14 के स्पेसिफिकेशन्स विंडोज 10 ओएस के साथ आने वाले इस लैपटॉप में मल्टी-टास्किंग के लिए XiaoAi AI असिस्टेंट के साथ MIUI+ सॉफ्टवेयर का दिया गया है। लैपटॉप की स्क्रीन 14 इंच की है, जो 2560x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आती है। लैपटॉप का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.2 प्रतिशत है। लैपटॉप में 11 जेनरेशन इंटेल कोर i7-1165G7 प्रोसेसर दिया गया है। लैपटॉप में 16जीबी तक की DDR4 ड्यूल चैनल रैम दी गई है। लैपटॉप में 512जीबी की PCIe एसएसडी स्टोरेज स्टैंडर्ड मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1 के अलावा सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन मिल जाते हैं। दमदार साउंड के लिए इसमें डीटीएस ऑडियो के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर भी दिया गया है। इस लैपटॉप में 56Whr बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह बैटरी 12 घंटे तक का बैकअप दे देती है। रेडमीबुक प्रो 15 के स्पेसिफिकेशन्स लैपटॉप में 3200x2000 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 15.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। लैपटॉप का स्कीन-टू-बॉडी रेशियो 89.1 प्रतिशत है। स्क्रीन की खास बात है कि यह 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है। 16जीबी तक की LPDDR4 ड्यूल चैनल रैम के साथ आने वाले इस लैपटॉप में 512जीबी का PLIe एसएसडी स्टोरेज मिलता है। प्रोसेसर की जहां तक बात है तो इस लैपटॉप में आपको 11 जेनरेशन इंटेल कोर i7-11370H प्रोसेसर मिलता है। लैपटॉप में 70Whr बैटरी मिलती है, जो एक बार चार्ज होने पर 12 घंटे तक का बैकअप दे देती है। चार्जिंग के लिए इस लैपटॉप के साथ 100 वॉट का यूएसबी टाइप-C पावर अडैप्टर मिलता है। दमदार साउंड आउटपुट के लिए इस लैपटॉप में भी डीटीएस ऑडियो के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिया गया है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3aTQqu8

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट