नई दिल्ली K40 सीरीज के स्मार्टफोन आज लॉन्च होने वाले हैं। कंपनी इस सीरीज को अभी चीन में लॉन्च करने वाली है। लॉन्च इवेंट की शुरुआत भारतीय समय के हिसाब से शाम 5 बजे होगी। इस सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन- Redmi K40 और Redmi K40 Pro लॉन्च करेगी। स्मार्टफोन्स के अलावा कंपनी आज के इवेंट में नए रेडमीबुक प्रो लैपटॉप और रेडमी मैक्स टीवी मॉडल्स से भी पर्दा उठा सकती है। रेडमी K40 सीरीज की शुरुआत 2,999 युआन (करीब 33,600 रुपये) से होगी। रेडमी K40 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स रेडमी K40 सीरीज पिछले कुछ दिन से काफी चर्चा में है। कंपनी ने भी इस सीरीज के कुछ स्पेसिफिकेशन्स को टीज किया था। चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो के अनुसार रेडमी K40 सीरीज में सैमसंग का डिवेलप किया हुआ 120Hz रिफ्रेश रेट वाला E4 AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। दावा किया जा रहा है कि नई डिस्प्ले टेक्नॉलजी की मदद से यूजर्स को बेहतर व्यूइंग ऐंगल मिलेगा। कंपनी ने जो टीजर पोस्ट किया था उसके मुताबिक इस सीरीज में डॉल्बी ऐटमॉस सराउंड साउंड और ड्यूल स्पीकर मिलेगा। इसके साथ ही फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,520mAh की बैटरी दी गई है। बीते दिनों कंपनी के जनरल मैनेजर लू वेबींग ने कन्फर्म किया था कि रेडमी K40 प्रो में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 888 SoC मिलेगा। वहीं, रेडमी K40 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 870 SoC के साथ आएगा। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। बीते दिनों इस सीरीज को कुछ सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया था। लिस्टिंग के मुताबिक दोनों स्मार्टफोन 5G और 4G कनेक्टिविटी के साथ आएंगे। फोन के डिस्प्ले के बारे में खबर है कि कंपनी इनमें 6.67 इंच की स्क्रीन ऑफर करने वाली है। रेडमी K40 स्मार्टफोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। वहीं, रेडमी K40 प्रो में 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। ओएस की बात करें तो इन दोनों फोन में ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12 या MIUI 12.5 दिया जा सकता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2Pb2kaM
0 Comments