भारत में लॉन्च से पहले Realme X7 Pro के स्पेसिफिकेशन आए सामने, 35 मिनट में हो जाएगा फुल चार्ज

: हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme भारत में 4 फरवरी को अपने नई एक्स7 सीरीज़ के अंतर्गत दो नए स्मार्टफोन्स रियलमी एक्स7 प्रो और रियलमी एक्स7 को लॉन्च करने वाली है। आधिकारिक लॉन्च से पहले रियलमी एक्स7 प्रो के स्पेसिफिकेशन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट रियलमी डॉट कॉम पर लिस्ट कर दिए गए हैं। लिस्टिंग के अनुसार, प्रो मॉडल के स्पेसिफिकेशन चीनी मार्केट में लॉन्च हुए वेरिएंट के समान लग रहे हैं। specificationsरियलमी ब्रांड के इस फोन में सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1200 निट ब्राइटनेस, हाई कॉन्ट्रास्ट रेशियो का इस्तेमाल किया गया है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस फोन में 2.6 गीगाहर्ट्ज़ तक मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1000+ 5जी चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। बता दें कि यह 7nm प्रोसेसर पर बेस्ड है। ग्राफिक्स के लिए इस दमदार स्मार्टफोन में माली-जी77 जीपीयू है। कैमरा और बैटरी: फोन का वज़न 184 ग्राम होगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे होंगे, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर मिलेगा। कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन में सुपर नाइटस्केप 4.0 जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। कंपनी की वेबसाइट पर ऐसा दावा किया गया है कि फोन केवल 35 मिनट में ही फुल चार्ज (0-100 %) होने में सक्षम है। बता दें कि फोन में 65 वॉट सुपरडार्ट चार्ज सपोर्ट मिलेगा। Timings in Indiaआप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, रियलमी एक्स7 और रियलमी एक्स7 प्रो को 4 फरवरी दोपहर 12:30 बजे भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/36BeC25

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट