गेम को लेकर भारत में फिर से वापस आने पर काफी आफवाह सामने आती रहती हैं। कभी कहा जा रहा था कि इस साल की शुरुआत में इस गेम को दोबारा पेश किया जाएगा, वहीं अब पत चल रहा है कि इसे जून में लाया जाएगा। अब यह गेम भारत में आएगा भी या नहीं इस पर कुछ भी साफ नहीं कहा जा सकता है। अब इस गेम में नई स्टेट स्मैश-हिट बैटल रॉयल गेम PUBG Mobile का अगला मोड़ होगा। इस नए मोड को 2051 के तौर पर सेट किया गया है, जिसमें यूजर्स को काफी सारे ड्रोन बिल्डिंग और जमीन पर मंडराते हुए नजर आएंगे। इसमें नया डायनामिक गनप्ले, कॉम्बेट रोल्स को साथ बड़ी 8x8km लंबी खुली दुनिया और शानदा ग्राफिक्स शामिल हैं। अब इस गेम की डेवलपर कंपनी ने गूगल प्ले स्टोर पर इस गेम को लिस्टेड कर दिया है, जिसके साथ गेम का परिचय देने के लिए एक लंबा रिलीज नोट भी दिया है। , का ऑफिशियल नाम है। कुछ दिनों पहले लीक हुआ था कि PUBG Mobile 2 लॉन्च होने वाला है। फिलहाल यह एंड्रॉयड फोन और Apple App Store के लिए प्री रजिस्ट्रेशन के साथ उपलब्ध है। गूगल प्ले स्टोर पर PUBG: New State को जोड़ जाने के मुताबिक, नए गेम में 100 से अधिक प्लयेर्स के करीब बनाया गया है जो कि 1 खिलाड़ी या 1 टीम के गेम में बने रहने तक लड़ेंगे। नए गेम में Blue Zone ज्यादा से तेजी से कम होगा, जिससे प्लेयर्स हथियार, व्हीकल्स और इस्तेमाल किए जाने वाले साधनों को इस्तेमाल करने के लिए मजबूर करेगा। इस गेम में Lone Survivor नाम का टाइटल उस खिलाड़ी या टीम को मिलेगा जो कि आखिर तक गेम में बना रहेगा। PUBG: New State में नया मैप मिलेगा जो कि 2051 में लगेगा। PUBG: New State नेक्स्ट जेनरेशन के सर्वाइवल पर बेस्ड होगा। इसको लेकर डेवलपर्स का मतलब है कि प्लयेर्स को गेम में रहने के लिए ड्रोन और कॉम्बेट रोल समेत कई प्रकार की डिवाइस और हथियारों को एकत्रित करना होगा। Classic और Arcade मोड की बात करें तो इनमें प्लेयर्स को 8x8 किमी बड़ी खुली दुनिया में कई वाहन मिलेंगे। इसमें प्लेयर्स अपनी गन को ज्यादा कस्टमाइज कर पाएंगे। गेम में गन को इस्तेमाल करना ज्यादा असली और शानदार लगेगा। ग्लोबल इल्यूमिनेशन टेक्नोलॉजी द्वारा पावर्ड अल्ट्रा रियलस्टिक ग्राफिक्स की मदद से इस प्रकार के नए ग्राफिकल एलिमेंट्स का लाभ मिलेगा। इन जेनरेशन के मोबाइल ग्राफिक्स के साथ पब्जी: न्यू स्टेट फुल बैटल रॉयल अनुभव प्रदान करेगी। भारत में खेल पाएंगे PUBG: New StatePUBG: New State भारत में खेल पाएंगे या नहीं इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। गेम की डेवलपर कंपनी भारत में PUBG: New State को पेश करेगी या नहीं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। गूगल प्ले स्टोर पर इस गेम के लिस्टेड होने से यह साफ हुआ है कि शायद भारत में यूजर्स को खेलने का पास मिलने की उम्मीद है। जल्द ही PUBG Mobile अब एक पुरानी जेनरेशन का गेम बन जाएगा जो कि भारत में प्रतिबंधित है। अब यह देखना काफी हैरान करने वाला होगा कि क्या केंद्र सरकार PUBG: New State को भारत में लॉन्च करने पर कुछ जानकारी देती है या नहीं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3uxOiA4
0 Comments