PUBG Mobile Lite वर्जन को मिला नया अपडेट, नए फीचर्स के साथ कैसे करें डाउनलोड

भारत में पिछले साल केंद्र सरकार ने कई चीनी ऐप्स समेत PUBG Mobile India पर प्रतिबंध लगाया था। बेशक भारत में प्रतिबंध लगने के बाद PUBG Mobile इतिहास बनता जा रहा है, लेकिन वैश्विक स्तर पर इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। इसको इतना ज्यादा पसंद किए जाने के पीछे वजह यह है कि डेवलपर्स ने बड़ा यूजर बेस हासिल करने के लिए कोई भी मौका नहीं छोड़ा है। पूरी तरह से विकसित PUBG मोबाइल ऐप मिड-एंड और प्रीमियम स्मार्टफोन पर गेम खेलने के लिए मौजूद है। वहीं जिन स्मार्टफोन का हार्डवेयर ज्यादा मजबूत नहीं है उनके लिए PUBG मोबाइल लाइट वर्जन उपलब्ध है। साफतौर पर कहा जाए तो यह PUBG Mobile के मैन गेम का एक वाटर-डाउन वर्जन यानी कि हल्का वर्जन है। इसमें काफी फीचर्स कम हैं, लेकिन बैटल रॉयल स्ट्रेटजी के लिए एक व्यापक रणनीति है। अब कंपनी ने PUBG मोबाइल लाइट को ग्लोबल लेवल पर गेमर्स के लिए 0.20.1 वर्जन में उपलब्ध करवाया है। के नय वर्जन की खासियतें: PUBG मोबाइल लाइट के नए वर्जन की खासियतों की बात करें तो गेम में मैप और लॉबी के साइज कम होता है, जिसमें खिलाड़ी अपनी लाइफ के लिए दौड़ते हैं। इसमें जीत हासिल करने के साथ-साथ और अधिक एडवेंचर वाले कार्य करते हैं। जब एक प्लेयर दुश्मनों के साथ बैटल में व्यस्त होता है तो उन्हें यह सुनिश्चित करने की जरूरत होती है कि वो उस सर्किल में हैं जो कि धीरे-धीरे घटता जा रहा है। ब्लू कलर के बंद होने के यह पता चलता है जहां बहुत खिलाड़ी हैं। इस अपडेट के साथ एक एक और नया बदलाव यह आ रहा है कि इसमें किसी मैच के दौरान खिलाड़ियों का चयन करने की क्षमता कम है। इस अपडेट के साथ गेम में काफी कुछ बढ़ाया गया है, लेकिन गेम में नए व्हीकल नहीं जोड़े जा सकते हैं। अगर भारतीय यूजर्स की बात करें तो देश में PUBG मोबाइल लाइट और PUBG मोबाइल दोनों पर ही सरकार ने प्रतिबंध लगाया हुआ है तो इस तरह के प्रोसेस से गुजरने की कोई जरूरत नहीं है। फिलहाल गेम के डेवलपर इस गेम पर से प्रतिबंध हटाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इसका कोई भी नतीजा निकलकर सामने नहीं आया है। ऐसे में भारत में इस गेम को खेलना गलत है। UBG मोबाइल लाइट और PUBG मोबाइल दोनों को ही एंड्रॉयड और आईओएस स्टोर से हटा दिया गया है। PUBG मोबाइल लाइट वर्जन 0.20.1 कैसे करें डाउनलोड करें: PUBG मोबाइल लाइट का नया वर्जन डाउनलोड करने के लिए सिर्फ एक ही रास्त है जो कि इस पर निर्भर करेगा कि आप मौजूदा यूजर्स हैं या नहीं हैं। अगर यूजर्स के स्मार्टफोन में पहले से ही PUBG Mobile Lite 0.20.0 वर्जन इंस्टॉल है तो इसका नया वर्जन 0.20.1 इन गेम अपडेट के तौर पर उपलब्ध होगा। इसका मतलब यह है कि आपको अलग से कोई फाइल डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। आपको सिर्फ ऐप पर जाने की जरूरत है और ऐप 0.20.1 वर्जन के तौर पर उपलब्ध नए फीचर्स को अप्लाई करने के लिए ऑटोमेटिकली पैच डाउनलोड करेगा और फिर उसे रिबूट करेगा। अगर आपके स्मार्टफोन में पहले से ही PUBG मोबाइल लाइट नही हैं तो इसके लिए आपको थोड़ी लंबी प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा: इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले PUBG मोबाइल लाइट की साइट पर जाना पड़ेगा। यहां पर यूजर्स को APK Download बटन नजर आएगा। इस पर क्लिक करना है और फाइल को सेव करना है। अब यूजर को APK फाइल को इंस्टॉल करना पड़ेगा। यह ध्यान रहे कि आपने उस ब्राउजर को जरूरी अनुमति नहीं दी होगी, जिसका इस्तेमाल ऐप डाउनलोड करने के लिए किया होगा। अब स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करना है। अब अनुमति देने के बाद इंस्टॉल स्क्रीन पर वापस आना है और ऐप को इंस्टॉल करना है। अब ऐप इंस्टॉल होने के बाद उसको खोलना है। इसके बाद आपको ऑटोमेटिकली नया वर्जन 0.20.1 नजर आएगा। ऊपर बताई गई प्रकिया के अनुसार ही PUBG मोबाइल लाइट को लागू करने के लिए सभी चीजों को फॉलो करते हुए रीबूट करना होगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2M7nup6

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट