: हैंडसेट निर्माता कंपनी Asus अपने नए Gaming Phone रोग फोन 5 को अगले महीने लॉन्च करने वाली है, बता दें कि कंपनी ने अपने इस आगामी स्मार्टफोन की लॉन्च तारीख का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक पेज बनाया है जिससे लॉन्च तारीख के बारे में पता चला है, यह फोन पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुए Asus ROG Phone 3 का अपग्रेड वर्जन होगा। Dateकंपनी ने असूस रोग फोन 5 के ग्लोबल लॉन्च की तारीख का खुलासा कर दिया है, बता दें कि यह फोन अगले महीने 10 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि असूस रोग फोन 3 के बाद कंपनी सीधे असूस रोग फोन 5 को उतारने वाली है। Asus ने फोन के स्पेसिफिकेशन से तो फिलहाल पर्दा नहीं उठाया है लेकिन इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। असूस की वेबसाइट पर टाइमर चल रहा है और यह फोन 10 मार्च भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। वेबसाइट पर फोन के बारे में तो जानकारी नहीं दी गई है लेकिन RGB ROG लोगो लगा है जो इस बात का संकेत दे रहा है कि यह लोग फोन में देखने को मिल सकता है। याद करा दें कि हाल ही में एक नामी टिप्स्टर ने बताया था कि Asus ROG Phone 5 भारत में मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। Specifications (उम्मीद)जैसा कि हमने आपको बताया कंपनी ने तो कोई भी जानकारी आगामी फोन के बारे में शेयर नहीं की है लेकिन यह फोन कई सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया जा चुका है। फोन में 6.78 इंच डिस्प्ले और 65 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000 mAh की दमदार बैटरी मिल सकती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन Android 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ उतारा जा सकता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट का साथ मिल सकता है, हाल ही में गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला है कि फोन में 16 जीबी तक रैम हो सकती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3ptLy32
0 Comments