नई दिल्ली Micromax IN 1b स्मार्टफोन यूज करने वाले यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने इस फोन के लिए लेटेस्ट ओटीए अपडेट रोलआउट किया है। इस अपडेट में फोन के कैमरा के लिए खास फीचर दिया जा रहा है। चेंजलॉग के मुताबिक अब यूजर फोन के फ्रंट और रियर कैमरे से स्लो-मोशन विडियो भी शूट कर सकेंगे। कैमरा अपडेट के अलावा कंपनी ने फोन के स्पीकर और सिस्टम की परफॉर्मेंस को भी ऑप्टिमाइज किया है। अपडेट की एक और खास बात है कि इसमें जनवरी 2021 का ऐंड्रॉयड सिक्यॉरिटी पैच भी दिया जा रहा है। फोन के लिए रोलआउट किया गया अपडेट ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड है। कंपनी इसे बैचेज में रिलीज कर रही है और कुछ दिनों में यह सभी डिवाइसेज तक पहुंच जाएगा। यूजर इस अपडेट को फोन की सेटिंग्स में दिए गए सॉफ्टवेयर अपडेट ऑप्शन में जाकर चेक भी कर सकते हैं। स्पेसिफिकेशन और फीचर फोन में 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.52 इंच का IPS LCD दिया गया है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन और मोटे बॉटम बेजल के साथ आता है। 4जीबी रैम और 64जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट लगा है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन 5000mAh की बैटरी और 10 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3s8T452
0 Comments