Oppo Reno5 K में है स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर, जानें दाम व सारी खासियतें

नई दिल्ली ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Reno5 K लॉन्च कर दिया है। नया हैंडसेट कंपनी के ऑरिजिनल का नया चिपसेट एडिशन है। रेनो5 5G को पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। यह फोन नए ग्रीन कलर में मिलता है। आइये आपको बताते हैं रेनो5 5G की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ... की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है। डिवाइस की बिक्री 6 मार्च से चीन में शुरू होगी। हैंडसेट को ग्रीन ब्रीज़, स्टारी ड्रीम और मिडनाइट ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। OPPO Reno5 K: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स ओप्पो रेनो5 K में 6.43 इंच एमोलेड पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रेजॉलूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओप्पो रेनो5 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया था जबकि नए रेनो5 K में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट मौजूद है। फोन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरोज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में 65वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट मिलता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4300mAh बैटरी दी गई है। ओप्पो रेनो5 K में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और विडियो के शौकीनों के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। डिवाइस में ऐंड्रॉयड 11 ओएस बेस्ट कलरओएस 11 दिया गया है। नए रेनो5 K का वज़न 180 ग्राम और मोटाई 7.9 मिलीमीटर है। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स मौजूद हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2ZL0NdA

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट