नई दिल्ली।पॉप्युलर स्मार्टफोन कंपनी Oppo अपने रेगुलर स्मार्टफोन्स के साथ ही Limited Edition मोबाइल्स के लिए भी जानी जाती है। ओप्पो ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप मोबाइल Oppo Reno 5 Pro 5G लॉन्च किया है, जो कि शानदार लुक जबरदस्त स्पेसिफिकेशंस के साथ है। अब ओप्पो इस धांसू सीरीज में मोबाइल लॉन्च करने वाली है, जिसे हाल ही में NBTC सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। ओप्पो रेनो 5 मार्वल एजिशन को एनटीबीसी सर्टिफिकेशन प्राप्त हो गया है। इस लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन का लुक बेहद जबरदस्त है और आप अगर मार्वल एवेंजर्स के फैन हैं तो आपके लिए यह बेहद जबरदस्त मोबाइल है। ये भी पढ़ें- 4जी कनेक्टिविटी के साथOppo ने साल 2019 में Oppo F11 Pro Marvel Avengers Limited Edition स्मार्टफोन लॉन्च किया था और अब फिर से ओप्पो के फ्लैगशिप मोबाइल ओप्पो रेनो 5 में मार्वल एवेंजर्स की झलक दिखेगी। थाइलैंड स्थित NBTC सर्टिफिकेशन ब्यूरो पर अपकमिंग की झलक दिखी है। हालांकि, इन लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन में क्या कुछ खास होने वाला है, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। हालांकि, एक बात जो पता चली है, वो ये है कि Oppo Reno 5 मार्वल एडिशन को सिर्फ 4G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया जाएगा, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फोन के 5जी वेरियंट की अपेक्षा इसके लिमिटेड एडिशन 4जी वेरियंट की कीमत कम होगी। ये भी पढ़ें- Oppo Reno 5 Pro 5G की खास बातेंओप्पो ने बीते दिनों Oppo Reno 5 Pro 5G भारत में 35,990 रुपये में लॉन्च किया था और अब इसके टॉप वेरियंट Oppo Reno 5 Pro+ 5G लॉन्च से जुड़ीं अटकलें चलने लगी हैं। ओप्पो रेनो 5 प्रो 5जी की खासियतों की बात करें तो इसमें 6.55 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले लगा है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। ये भी पढ़ें- Android 11 ColorOS 11.1 सिस्टम पर बेस्ड इस फोन में Mediatek MT6889Z Dimensity 1000+ प्रोसेसर लगा है। Oppo Reno 5 Pro 5G को 8GB और 12 GB RAM के साथ ही 128 और 256 GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया था। ओप्पो के इस फोन में 4350 mAh की बैटरी है, जो 65W फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है। ये भी पढ़ें-
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3jbKcbE
0 Comments