नई दिल्ली ओप्पो आजकल अपने नए स्मार्टफोन Oppo A54 4G पर काम कर रहा है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसी बीच ओप्पो A54 5G को जापान के एक ऑपरेटर AU Kiddi ने स्पेसिफिकेशन और तस्वीरों के साथ लिस्ट कर दिया है। ओप्पो A54 5G के स्पेसिफिकेशन्स फोन में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच की IPS LCD स्क्रीन दी गई है। साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर और AI फेस अनलॉक के साथ आने वाले इस फोन में ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Color OS 11 दिया गया है। 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरा सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सेंसर और दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट के साथ आने वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। डिजाइन के मामले में ओप्पो A54 5G काफी हद तक Oppo A93 5G की तरह है। ओप्पो A93 5G को कंपनी ने पिछले महीने चीन में लॉन्च किया था। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे लगे हैं। कैमरा सेटअप को छोड़ कर A54 5G के बाकी स्पेसिफिकेशन्स A93 5G से मैच करते हैं। फोन की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा है कि यह मई के आखिर में जापान में लॉन्च कर दिया जाएगा। फोन की सेल जून में शुरू हो सकती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3qWSasq
0 Comments