नई दिल्ली।प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी OnePlus जल्द ही भारत में सीरीज के मोबाइल्स लॉन्च करने वाली है और इसका बेसब्री से इंतजार हो रहा है। OnePlus 9 सीरीज में OnePlus 9, OnePlus 9 Pro के साथ ही कम दाम में भी लॉन्च हो सकता है। हो सकता है कि इसे भारत में और OnePlus 9 Lite के नाम से लॉन्च किया जाए। अब OnePlus 9E से जुड़ी कुछ खबरें आ रही है, जिनमें संभावित कीमत और खासियत की जानकारी मिल रही है। हालांकि, वनप्लस की तरफ से इस बारे में किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन वनप्लस 9 सीरीज के इस सस्ते मोबाइल से जुड़ीं कई जानकारियां सामने आ रही हैं। ये भी पढ़ें- संभावित कीमत और फीचर्सलीक रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus 9E 5जी सेगमेंट का फोन होगा और इसे 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। वनप्लस 9ई में Qualcomm Snapdragon 690 5G प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। खबरें ये आ रही हैं कि इसे 20 हजार रुपये के रेंज में मार्केट में उतारा जा सकता है। आने वाले दिनों में वनप्लस के इस स्मार्टफोन की बाकी खूबियों के बारे में भी पता चल जाएगा। अगले महीने वनप्लस 9 सीरीज के इस किफायती मोबाइल को OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- OnePlus 9 सीरीज के मोबाइल्स की खूबियांइससे पहले समय-समय पर वनप्लस 9 सीरीज के मोबाइल्स Oneplus 9 और OnePlus 9 Pro की खूबियों के बारे में पता चल रहा था। वनप्लस 9 प्रो में 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इससे पहले खबर आ रही थी कि वनप्लस 9 में 48-48 मेगापिक्सल के दो कैमरे होंगे। साथ ही इसमें सबसे पावरफुल Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। लीक रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 9 Pro में 6.78 इंच का AMOLED QHD+ curved डिस्प्ले होगा, जिसे 120Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस 9 को 12GB RAM और 256 GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3sqswfI
0 Comments