नई दिल्ली।Microsoft Office 365 यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। आजकल माइक्रोसॉफ्ट के प्रोडक्ट MS Word और MS Powerpoint पर लोगों की निर्भरता काफी बढ़ गई है, ऐसे में उन्हें समय-समय पर अपने डेटा को बेहतर तरीके से प्रेजेंट करने के लिए Microsoft Word और MS Powerpoint Presentation की जरूरत पड़ती है। ये भी पढ़ें- अब खबर आ रही है कि जल्द ही Microsoft Word में Text Editor के सामने एक ऑप्शन होगा, जिसमें वह एक क्लिक पर Text Documents को PowerPoint Presentations में कन्वर्ट कर सकेंगे। हालांकि, फिलहाल इसे Office 365 के Beta Version पर उपलब्ध कराया गया है और जल्द ही इसे नियम और शर्तों के साथ सामान्य यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। ये भी पढ़ें- किनके लिए?सामान्य तौर पर लोग पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन बनाते समय मन में सोचते हैं कि काश यह आसान और जल्दी होता। आप अगर फंक्शन पूरी तरह जानते हैं तो यह आपके लिए आसान ही होता है, लेकिन अगर पीपीटी से फ्रेंडली नहीं हैं तो आपको पीपीटी बनाते समय मुश्किल आती है। अब माइक्रोसॉफ्ट ने लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए एक नया फीचर इंट्रोड्यूस कर दिया है, जिससे लोग एक क्लिक पर अपने वर्ड डॉक्यूमेंट को पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन में बदल सकेंगे। इसे माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के वेब वर्जन पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें Presentation Design Template सिलेक्ट करना होगा। कन्वर्ट होने के बाद फाइल OneDrive क्लाउड स्टोरेज में सेव हो जाएगा। ये भी पढ़ें- क्या कुछ नया आया है?जल्द ही पता चल जाएगा कि माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 के इस फीचर को Office Suite के Cloud Version पर दिया जाएगा या रेगुलर वर्जन पर भी यह फीचर दिखेगा। आपको बता दूं कि Microsoft ने विंडोज यूजर के लिए हाल ही में नए Office Insider Preview Build 13819.20006 को रिलीज किया है। हालांकि, इसमें किसी तरह के नए फीचर्स नहीं जोड़े गए थे, लेकिन इसमें कुछ हानिकारक बग्स को जरूर फिक्स किया गया है। इसमें Excel PDF, Outlook, Word, Excel, PowerPoint, OneNote और Project से जुड़े बग्स को फिक्स किया गया है। ये भी पढ़ें-
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3bFbi7y
0 Comments