गर्मियों में पाएं ठंडक, 30 हजार से कम में 48% तक की छूट के साथ 1.5 टन वाले Split AC मॉडल्स

1.5 Ton : गर्मियों का सीजन आ रहा है और यदि आप भी इस साल अपने पुराने AC की छुट्टी कर नया एसी घर लाने का विचार कर रहे हैं तो हमारी आज की यह खबर खास आप लोगों के लिए है। हम आज आपको 30 हजार रुपये से कम बजट में मिलने वाले स्प्लिट एसी के बारे में जानकारी देंगे जो 1.5 टन के साथ आते हैं। आइए जानते हैं कितनी है कीमत और कितने का मिलेगा डिस्काउंट। Haier 1.5 Ton 3 Star (2020 Model, HSU18T-NMW3B)इस मॉडल पर 48% की छूट मिल रही है और डिस्काउंट के बाद यह एसी 28,300 रुपये (एमआरपी 54,500 रुपये) में बेचा जा रहा है। पर लिस्टिंग के अनुसार, यह एसी 54 डिग्री तापमान में भी कूलिंग करने में सक्षम है, इसे डिजाइन और हाई परफॉर्मेंस कंप्रेसर के साथ डेवलप किया गया है। इस एसी को 3 स्टार रेटिंग प्राप्त है। 1 साल की प्रोडक्ट (Comprehensive) और 6 साल कंप्रेसर की वारंटी इस प्रोडक्ट के साथ मिलती है। इसमें R-32 गेस का इस्तेमाल हुआ है जो पर्यावरण के अनुकूल है। Whirlpool 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC (1.5T MAGICOOL PRO+ 3S COPR INVERTER)इस एसी पर 47% की छूट दी जा रही है और डिस्काउंट के बाद इस एसी मॉडल को 29,990 रुपये (एमआरपी 56,900 रुपये) में खरीदा जा सकता है। अमेजन पर लिस्टिंग के मुताबिक, यह 6th सेंस फास्ट कूल टेक्नोलॉजी के साथ आता है और इसमें R-32 गैस का इस्तेमाल हुआ है जो पर्यावरण के अनुकूल है। 1 साल की प्रोडक्ट, 1 साल कंडेंसर और 10 साल की कंप्रेसर की वारंटी मिलती है। AmazonBasics 1.5 Ton 3 Star 2019 Split AC with Four Stage Air Filtration इस एसी मॉडल पर 44 प्रतिशत की छूट मिल रही है और डिस्काउंट के बाद ग्राहक इस एसी को 24,439 रुपये (एमआरपी 43,300 रुपये) में खरीद सकते हैं। अमेजन पर लिस्टिंग के अनुसार, इस एसी में भी R-32 गेस का इस्तेमाल हुआ है जो पर्यावरण के अनुकूल है, इसके अलावा यह फोर स्टेज एयर फिल्ट्रेशन के साथ आता है। 1 साल प्रोडक्ट की और 5 साल की कंप्रेसर की वारंटी मिलती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/37VaGto

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट