इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर फर्जी खबरों की संख्या में कुछ ज्यादा कमी होती नहीं दिख रही है। कई यूजर्स आज भी ऐसे हैं जो गलत खबरों को फॉरवर्ड कर बढ़ावा देते हैं। इसी तरह का एक नया मामला सामने आया है। एक फर्जी खबर तेजी से शेयर की जा रही है कि ताज होटल की तरफ से वैलेंटाइन डे के मौके पर एक्सपीरियंस गिफ्ट कार्ड देने का दावा किया गया है। अगर आप भी इस मैसेज के झांसे में आ गए हैं तो हम आपको बता दें कि इस मैसेज से आपको सतर्क रहने की जरुरत है। यह मैसेज एक स्कैम है। इस मैसेज को लेकर ताज होटल ने ट्वीट करते हुए यूजर्स को सतर्क किया है। उन्होंने कहा है कि ऐसे WhatsApp मैसेज पर भरोसा न करें। इसमें वेलेंटाइन डे के मौके पर ताज होटल की ओर से ताज एक्सपीरियंस गिफ्ट कार्ड देने की बात कही गई है जो कि पूरी तरह से गलत है। होटल की तरफ से ऐसे किसी भी ऑफर की घोषणा नहीं की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp मैसेज पर जो फ्री गिफ्ट कार्ड देने की बात कही गई है उसमें लिखा है कि ताज होटल सात दिनों के लिए फ्री स्टे ऑफर कर रहा है। इस मैसेज के साथ एक लिंक भी दिया गया है। यह लिंक मालवेयर से प्रभावित है। अगर यूजर इस लिंक पर क्लिक करते हैं तो उनकी जानकारी चुराई जा सकती है। हालांकि, देखा जाए तो WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर फेक न्यूज फैलाए जाने की घटनाओं से अवगत है और लगातार ही यूजर्स को इन मैसेज को आगे फॉरवर्ड करने से मना भी करता है। WhatsApp के अनुसार, ये मैसेज WhatsApp या ईमेल के माध्यम से आ सकते हैं। WhatsApp ने अपने FAQ पेज पर लिखा है कि अनाधिकृत थर्ड पार्टीज के जरिए कई अनाधिकृत मैसेज आते हैं जो स्पैम या धोखाधड़ी से संबंधित होते हैं। ऐसे में इस तरह के मैसेजेज को नजरअंदाज करना ही बेहतर होता है। फेक मैसेज को पहचानने के लिए WhatsApp ने चार संकेत भी बताए हैं जो निम्न हैं- 1. मैसेज भेजने वाला भेजने वाला WhatsApp से संबंधित होने का दावा करता है। 2. इस तरह के मैसेज में इसे फॉरवर्ड करने की बात कही जाती है। 3. मैसेज में कहा जाता है कि अगर मैसेज को फॉरवर्ड नहीं किया गया तो यूजर का अकाउंट सस्पेंड हो सकता है। 4. मैसेज में दिया गया होता है कि यूजर को कुछ गिफ्ट दिया जाएगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3asDIkD
0 Comments