Price: आपका भी प्लान अगर 48 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा वाले इस Samsung स्मार्टफोन को खरीदने का है तो हमारी आज की यह खबर खास आप लोगों के लिए है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस Galaxy M21 के पिछले साल भारत में लॉन्च के बाद कीमत में दूसरी बार कटौती की गई है। सैमसंग गैलेक्सी एम21 की कीमत 1,000 रुपये कम की गई है, बता दें कि इस हैंडसेट के दोनों ही स्टोरेज वेरिएंट सस्ते हुए हैं। आइए आपको अब 6000 mAh बैटरी से लैस इस सैमसंग स्मार्टफोन की नई कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं। मायस्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ही वेरिएंट की कीमत में 1000 रुपये की कटौती के बाद अब इस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा तो वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अब 14,999 रुपये में बेचा जाएगा। लेकिन एक बात जो यहां पर गौर करने वाली है वह यह है कि कीमत में कटौती फिलहाल ऑफलाइन मार्केट तक ही सीमित है। डिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) वाले सैमसंग गैलेक्सी एम21 में 6.4 इंच फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) इनफिनिटी-यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल हुआ है। रैम, स्टोरेज और प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Exynos 9611 SoC ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली-जी72 MP3 दिया है। फोन में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है, माइक्रएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कैमरा डिटेल्स: फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। बैटरी क्षमता: 6,000 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है और यह 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2Zraf5w
0 Comments