ने हमारे जीवन को पूरा बदल दिया है। जहां पहले हम किसी तक अपनी बात को लिखित रूप में पहुंचाने के लिए फोन से टेक्स्ट मैसेज भेजा करते थे, लेकिन इंटरनेट की सुविधा आने के बाद इसमें बहुत बदलाव आया है। इंटरनेट के बाद इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स आईं और उन्होंने मैसेज भेजने का तरीका पूरा ही बदल दिया। उन्हीं इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स में से सबसे लोकप्रिय वॉट्सऐप (WhatsApp)है। आज के समय में अगर वॉट्सऐप को हमारे जीवन का हिस्सा कहा जाए तो यह बिलकुल भी गलत नहीं होगा। हाल ही में वॉट्सऐप ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को पेश किया था, जिसके बाद वॉट्सऐप की बहुत किरकिरी हुई। लोगों ने वॉट्सऐप का विकल्प तलाशते हुए अन्य मैसेजिंग ऐप्स की ओर ट्रांसफर होना शुरू कर दिया। अब हम आपको वॉट्सऐप द्वारा हाल ही में पेश किए गए नए फीचर के बारे में बता रहे हैं, जो कि यूजर्स के लिए बेहद खास है। अब तक वॉट्सऐप का कुछ ऐसा था कि इसमें आने का तो रास्ता है, लेकिन जाने का नहीं है। यानी कि अन्य सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक आदि में आप ऑनलाइन आने के लिए लॉगिन करते हैं और ऑफलाइन जाने के लिए लॉग आउट करते हैं इस प्रकार आप जब तक इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं सिर्फ तभी तक करते हैं। ऐसे में क्या होता है कि आपकी पर्सनल लाइफ भी बरकरार रहती है। वहीं वॉट्सऐप में क्या था कि उसमें आप हमेशा लॉगिन रहते हैं यानी कि आपके फोन में इंटरनेट ऑन है तो आपको कभी भी मैसेज या कॉल आ सकते हैं, उस पर कोई भी रोक टोक नहीं है। अब वॉट्सऐप ने लोगों को ब्रेक दने के लिए एक नया फीचर जोड़ा है, यहां हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं। वॉट्सऐप का नया लॉग आउट फीचर: मिली जानकारी के अनुसार, यूजर्स को वॉट्सऐप में नया लॉग आउट फीचर मिलेगा। लंबे समय से इस फीचर्स की डिमांड की जा रही थी और अब यह आने वाला है। अभी क्या होता है कि वॉट्सऐप में सभी यूजर्स फोन में इंटरनेट की सुविधा होने पर 24 घंटे एक्टिव रहते हैं। ऐसे में क्या होता है कि इसमें लगातार मैसेज आने की वजह से हमेशा फोन पर ही नजर बनी रहती है। कभी ऑफिस से मैसेज तो कभी व्यापार के मैसेज तो कभी दोस्तों और करीबियों के मैसज। ऐसे में पर्सनल लाइफ कहीं न कहीं कम होती जा रही है। अब जब लगातार कभी भी आपको मैसेज आ सकते हैं तो इससे ब्रेक लेने का आपको समय ही नहीं मिलता है। फिलहाल या तो इंटरनेट बंद करने पर मैसेज नहीं आते हैं या फिर इस ऐप को अनइंस्टॉल करने का ही चारा रहता है। ऐसा पता चला है कि अब वॉट्सऐस से डिलीट अकाउंट का विकल्प भी हटा दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि वॉट्सऐप के बीटा वर्जज में इस नए लॉगआउट फीचर को शामिल कर दिया गया है। बहुत से यूजर्स को अपने वॉट्सऐप अकाउंट में यह फीचर नजर आ रहा है। वॉट्सऐप का नया लॉग आउट फीचर वॉट्सऐप मैसेंजर और वॉट्सऐप बिजनेस वर्जन में दिया जाएगा। यह एप्पल यूजर और एंड्रॉयड यूजर्स दोनों को मिलेगा। जब तक ऑफिशियली इस फीचर को शामिल नहीं किया जाता है तब तक इस फीचर का इंतजार रहेगा और इसके पूरी तरह आने के बाद वॉट्सऐप से हमेशा जुड़े रहने की आदत में भी सुधार होगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3pqfhKk
0 Comments