Xbox Wireless Headset लॉन्च, मिलेगा डॉल्बी ऐटमॉस साउंड का मजा

नई दिल्ली Headset ने मार्केट में एंट्री कर ली है। कंपनी ने इसे Xbox सीरीजी X, सीरीज S, Xbox One और विंडोज 10 डिवाइसेज के लिए लॉन्च किया है। ब्लैक कलर में आने वाले इस हेडसेट में वॉइस आइसोलेशन, ऑटो-म्यूट और कंसोल के साथ डायरेक्ट पेयरिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। अमेरिका में इस हेडसेट की कीमत 99 डॉलर (करीब 7,300 रुपये) है। वायरलेस हेडसेट के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर यूजर की सुविधा के लिए इस हेडसेट में रोटेटिंग इयरकप डायल्स दिए गए है, जिनसे वॉल्यूम को अजस्ट करने के साथ ही गेम और चैट को बैलेंस किया जा सकता है। दमदार साउंड के लिए इसमें 40mm के ड्राइवर दिए गए हैं, जिन्हें पेपर कंपोजिट डायफ्राम और नियोडाइमियम मैग्नेट से बनाया गया है। इनका रिस्पॉन्स रेंज 20Hz से 20,000Hz के बीच है। हेडसेट में ब्लूटूथ 4.2 कनेक्टिविटी दी गई है और यह SBC कोडेक को भी सपॉर्ट करता है। हेडसेट में 15 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-C पोर्ट मिलता है। कंपनी का कहना है कि हेडसेट को 30 मिनट चार्ज करने पर लगभग चार घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल जाती है। वहीं, फुल चार्ज होने में इसे तीन घंटे लगते हैं। हेडसेट में दिया गया माइक बेंड बूम डिजाइन वाला है और इसे यूज न होने पर निकाला भी जा सकता है। हेडसेट का माइक ऑन है या ऑफ यह जानने के लिए इसमें आपको LED इंडिकेटर भी मिलेगा। इस हेडसेट में विंडोज सोनिक, डॉल्बी ऐटमॉस, डीटीएस हेडफोन:X का भी सपॉर्ट मिलता है। खास बात है कि यूजर हेडसेट की इक्वलाइजर सेटिंग्स, ऑटो-म्यूट, एलईडी ब्राइटनेस के अलावा कई और फंक्शन्स को Xbox Accessories ऐप के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2ZC1pCl

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट