50MP कैमरा वाला Huawei P40 4G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर और स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली Huawei का नया स्मार्टफोन P40 4G लॉन्च हो गया है। यह P सीरीज एक शानदार स्मार्टफोन है। कंपनी ने इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है। फोन में OLED डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ कई बेहतरीन फीचर दिए गए हैं। पिछले साल लॉन्च हुई हुवावे P सीरीज में P40 लाइट, P40 लाइट E, P40 5G, P40 प्रो और P40 प्रो+ जैसे स्मार्टफोन आते हैं। फिलहाल आइए डीटेल में जानते हैं P40 4G में क्या कुछ है खास। हुवावे P40 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स फोन में फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। 60Hz के रिफ्रेश रेट वाले इस फोन में कंपनी ने इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन फेस-अनलॉक फीचर से लैस है और यह IP53 रेटिंग के साथ आता है। फटॉग्रफी के लिए फोन में Leica का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपॉर्ट के साथ आता है। फोन का कैमरा 30x डिजिटल जूम को सपॉर्ट करता है। सेल्फी के लिए फोन में पिल-शेप कटआउट में 32 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर Kirin 990 4G चिपसेट दिया गया है। फोन कौन से ओएस पर काम करता है, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3800mAh की बैटरी दी गई है, जो 22.5 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। चीन में इस फोन की कीमत 3,988 युआन (करीब 45,000 रुपये) है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2ZUZoRL

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट