नई दिल्ली रियलमी ने 4 फरवरी को भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन- और को लॉन्च कर दिया है। रियलमी X प्रो की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, रियलमी X7 की कीमत 19,999 रुपये (6जीबी) और 21,999 रुपये (8जीबी) है। फोन की सेल अगले हफ्ते शुरू होगी। अगर आप भी रियलमी X सीरीज के इन नए स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो कंपनी आपके लिए एक खास स्कीम लेकर आई है। इस स्कीम का नाम real Upgrade Program है। इसके तहत यूजर असल कीमत के 70 प्रतिशत देकर फोन खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं डीटेल। 9 हजार रुपये सस्ता मिलेगा रियलमी X7 प्रो कंपनी के अपग्रेड प्रोग्राम के तहत आप 29,999 रुपये वाले रियलमी X प्रो को 20,999 रुपये और रियलमी X7 के 6जीबी रैम वाले वेरियंट को 19,999 रुपये की बजाय 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं। रियलमी इस खास स्कीम को फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप में लेकर आई है। अपग्रेड प्रोग्राम की शुरुआत 10 फरवरी से होगी। इसमें यूजर्स को चेकआउट के समय फोन की कीमत का केवल 70 प्रतिशत की देना होगा। फोन खरीदने के एक साल बाद अगर यूजर इस फोन को अपने पास रखना चाहेंगे तो उन्हें बाकी 30 प्रतिशत का भुगतान करना होगा। हर साल उठा सकते हैं ऑफर का फायदा खास बात है कि अगर आप उस वक्त अपने मौजूदा रियलमी X सीरीज डिवाइस को लेटेस्ट लॉन्च हुए डिवाइस से अपग्रेड करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए आपको मौजूदा फोन कंपनी को वापस करने के साथ ही नए फोन की कीमत का 70 प्रतिशत देना होगा। ऐसा करने पर आप हर साल नए रियलमी डिवाइस को 30 प्रतिशत की छूट के साथ खरीद सकते हैं। हर साल फोन अपग्रेड करने वाले यूजर्स के लिए बेस्ट डील इस ऑफर के बारे में कंपनी का कहना है कि वह चाहती है कि यूजर्स को रियलमी X सीरीज के फ्लैगशिप डिवाइस का शानदार एक्सपीरियंस मिलना जारी रहे और इसके लिए उनकी जेब पर भी ज्यादा असर न पड़े। यह ऑफर खास फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इस ऑफर का फायदा सबसे ज्यादा उन यूजर्स को होगा जो हर साल अपने स्मार्टफोन को अपग्रेड करते हैं। एक साल बाद लॉक हो जाएगा फोन कंपनी ने इस स्कीम में खुद को नुकसान से बचाने के लिए डिवाइसेज में खास इंतजाम किए हैं। कंपनी ने स्मार्टफोन्स में इन-बिल्ट लॉक की व्यवस्था की है। ऐसे में अगर आप एक साल बाद फोन को अपग्रेड नहीं करते हैं या बाकी के 30 प्रतिशत का पेमेंट नहीं करते हैं, तो आपका फोन ऑटोमैटिकली लॉक हो जाएगा। इसके साथ ही अगर एक साल बाद आप अपने डिवाइस को अपग्रेड करना चाहते हैं, तो आपको मौजूदा स्मार्टफोन अच्छी वर्किंग कंडिशन में बॉक्स, चार्जर और ऐक्सेसरीज के साथ वापस करना होगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3cEgRFH
0 Comments