Xiaomi Mi 10i: भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च होगा 'पैसिफिक सनराइज' कलर वेरियंट

नई दिल्ली हैंडसेट निर्माता ने ऐलान किया है कि कंपनी खासतौर पर भारतीय ग्राहकों के लिए Mi 10i का नया कलर वेरियंट लाएगी। हैंडसेट का पैसिफिक सनराइज कलर सिर्फ भारत में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि मी 10i कंपनी के Mi 10T का ही रीब्रैंडेड वर्जन है। मी 10T को 25 हजार रुपये से थोड़े ज्यादा दाम में लॉन्च किया गया था। भारत में भी Mi 10i को 27 हजार रुपये के करीब लॉन्च किया जाएगा। टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से इस जानकार का खुलासा किया गया। Mi 10i स्मार्टफोन 5 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। शाओमी इंडया के मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन के मुताबिक, इस फोन में एक 'ब्रैंड न्यू सेंसर' दिया जाएगा। जैन ने यह भी पुष्टि की थी कि Mi 10i में i का मतलब India से है। हैंडसेट निर्माता ने पुष्टि की है कि मी 10i में एक ब्रैंड न्यू कैमरा सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 108MP कैमरा होगा, जिसे कंपनी द्वारा जारी किए गए कई टीजर में देखा गया है। Amazon.in पर बने लैंडिंग पेज के मुताबिक, Mi 10i में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट होगा जो 8nm आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। मी 10i के लिए शाओमी की एक्सक्लूसिव पार्टनर ऐमजॉन इंडिया है। हालांकि, फोन को mi.com और रिेटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में 6.67 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन और HDR10 सपॉर्ट मिलने की उम्मीद है। फोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट स्क्रीन, 4820mAh बैटरी और 33 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट मिलने की उम्मीद है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3pHuQ0D

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट