नई दिल्ली सीरीज के बारे में पिछले कुछ हफ्तों से लगातारी जानकारी सामने आ रही है। गैलेक्सी एस20 की अपेक्षा गैलेक्सी एस21 में 35 फीसदी ज्यादा बैटरी लाइफ मिलने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि अलग चिपसेट के चलते फोन में ज्यादा बेहतर बैटरी लाइफ मिलेगी। गैलेक्सी एस21 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 और इन-हाउस एक्सीनॉस 2100 चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है। टिप्स्टर 'The Galox' ने लेटेस्ट लीक में जानकारी दी है कि स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर वाले गैलेक्सी एस21 में स्नैपड्रैगन 865+ वाले गैलेक्सी एस20 से 15 फीसदी ज्यादा बैटरी लाइफ मिलेगी। बात करें एक्सीनॉस 2100 के साथ आने वाले गैलेक्सी एस21 में पिछली एक्सीनॉस पावर्ड गैलेक्सी सीरीज की तुलना में 25 से 35 फीसदी ज्यादा बैटरी लाइफ मिलेगी। नई गैलेक्सी सीरीज में ज्यादा बैटरी लाइफ मिलना बढ़िया है क्योंकि इसमें गैलेक्सी एस20 वाली 4000mAh बैटरी ही होने की खबरें हैं। गौर करने वाली बात है कि ने अभी गैलेक्सी एस21 सीरीज की लॉन्चिंग की जानकारी नहीं दी है। लेकिन कई रिपोर्ट्स और लीक में इस बारे में जानकारी सामने आ चुकी है। गैलेक्सी एस21 स्मार्टफोन्स को 14 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है और इसी महीने इनकी सेल भी शुरू होने की उम्मीद है। सैमसंग नई सीरीज के साथ नए TWS, Galaxy Buds Pro और अपना पहला स्मार्ट ट्रैकर Galaxy Smart Tag लॉन्च कर सकती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/386CCep
0 Comments