नई दिल्ली और के अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है। रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले लिस्ट कर दिए गए हैं। स्पेसिफिकेशन्स से पता चलता है कि रियलमी एक्स7 5जी पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए का अपग्रेडेड वेरियंट होगा। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U चिपसेट और ट्रिपल रियर कैमरा जैसी खूबियां होंगी। वहीं रियलमी एक्स7 प्रो 5G को सितंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। दोनों फोन्स 4 फरवरी को देश में एंट्री करेंगे। रियलमी एक्स7 5G को ग्रेडियंट नेबुला कलर फिनिश में लॉन्च किया जा सकता है। रियलमी वी15 को भी इस कलर में पेश किया जा चुका है। 4 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे रियलमी एक्स7 5G और रियलमी एक्स7 प्रो 5G हैंडसेट देश में लॉन्च किए जाएंगे। लॉन्च से पहले इन फोन्स को फ्लिपकार्ट पर भी लिस्ट किया गया है जिससे इनकी उपलब्धता की पुष्टि होती है। X7 5G and Realme X7 Pro 5G: संभावित कीमत रियलमी एक्स7 5G के इंडिया वेरियंट की कीमत रियलमी वी15 जितनी हो सकती है। रियलमी वी15 के 6 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 1,399 चीनी युआन (करीब 15,900 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 22,700 रुपये) है। बात करें रियलमी एक्स7 प्रो 5जी की तो इसकी कीमत चीन में लॉन्च हुए वेरियंट के आसपास हो सकती है। इसके 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,199 चीनी युआन (करीब 24,800 रुपये), 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 28 हजार रुपये) और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,199 चीनी युआन (करीब 36,000 रुपये) है। Realme X7 5G: स्पेसिफिकेशन्स रियलमी एक्स7 5G में सुपर एमोलेड फुलएचडी डिस्प्ले होगी। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U चिपसेट दिया जाएगा। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। फोन को पावर देने के लिए 4300mAh बैटरी होगी जो 50वाट सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करेगी। रियलमी के इस फोन को 6 जीबी व 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है। फोन को नेबुला और स्पेस कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। Realme X7 Pro 5G: स्पेसिफिकेशन्स रियलमी एक्स7 प्रो 5G में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1000+ प्रोसेसर होगा। हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल, 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिए जा सकते हैं। स्मार्टफोन में 65वाट सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट मिलेगा। इसका वज़न 184 ग्राम है। बता दें कि चीन में लॉन्च हुए रियलमी एक्स7 प्रो 5G मॉडल में भी यही स्पेसिफिकेशन्स मौजूद हैं। इस फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा व 4500mAh बैटरी दी गई है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3t31bS6
0 Comments